हर्षोल्लास के साथ मिथिला रीति रिवाजों से प्रभु श्रीराम का तिलकोत्सव रस्म सम्पन्न

SHARE:

रिपोर्टर — राजीव कुमार झा

सुनाऊ मोरी सखियां स्वागत में गाली सुनाऊ

आज तिलक चढ़े रघुनंदन के..आजु मिथिला नगरियां निहाल सखियां आदि मैथिली गीतों के साथ रस्म की गयी पूरी

नेपाल के जनकपुर में तिलकोत्सव देखने उमड़ी श्रदालुओं की भीड़

जय श्रीराम-जय किशोरी जी की उद्घोष से गुंजायमान हुआ श्रीराम मंदिर परिसर

मिथिला परंपरा के अनुसार चलता रहा गाली,गलौज व हंसी,ठिठौली का दौर

हरलाखी/बासोपट्टी

पड़ोसी देश नेपाल के जनकपुर धाम में सीता राम विवाह पंचमी के चौथे दिन श्रीराम मंदिर में वुधवार को हर्षोल्लास के साथ मिथिला रीति रिवाजों से प्रभु श्रीराम का तिलकोत्सव रस्म सम्पन्न हुआ. ढाई बजे जानकी मंदिर से 151भार (नेत) जानकी मंदिर के महंत राम तपेश्वर दास वैष्णव के साथ गाजे-बाजे के साथ नगर के विभिन्न भागों से गुजरते हुए राम मंदिर पहुंचे. जिसके बाद राम मंदिर के महंत राम गिरी बाबा, महावीर युवा कमिटी के अध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता, राम युवा कमिटी के अध्यक्ष सरोज कुमार साह, पूर्व अध्यक्ष प्रमोद कुमार साह, परमेश्वर साह सहित कमिटी के अन्य पदाधिकारी के द्वारा जानकी मंदिर के तरफ से आए जानकी मंदिर के उत्तराधिकारी महंत राम रोशन दास वैष्णव सहित सभी अतिथियों को मिथिला परंपरा के अनुसार पाग, फूलमाला व अंगवस्त्र से भव्य स्वागत किया गया. राजा जनक की भूमिका में जानकी मंदिर के उत्तराधिकारी महंत महंत राम रोशन दास वैष्णव तथा दशरथ की भूमिका राम मंदिर के महंत राम गिरी बाबा ने निभाई. वहीं
विश्वामित्र, वशिष्ठ, राम लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न की भूमिका रामलीला के कलाकारों ने निभाई. फिर रामलीला की कलाकारों के द्वारा तिलकोत्सव कार्यक्रम का भव्य मंचन किया गया. तिलकोत्सव कार्यक्रम में राम मंदिर के महंत राम गिरी ने दशरथ तथा जानकी मंदिर के उत्तराधिकारी महंत राम रोशन दास वैष्णव ने जनक की भूमिका में समधि मिलन किए. इस अवसर पर महिलाओं ने मंगल गीत गायी. इस आयोजन का गवाह हजारों की संख्या में मौजूद लोग बनें. भगवान का तिलक रस्म मिथिला परंपरा के अनुसार देखने को मिला. इस दौरान हंसी, ठिठौली, गाली, गलौज का दौर भी चलता रहा. वहीं जय श्रीराम-जय किशोरी जी की उद्घोष से श्रीराम मंदिर परिसर गुंजयमान हो रहे थे. तिलकोत्सव में मैथिली कलाकारों ने “आज मिथिला नगरियां निहाल सखिया” आदि गीतों पर आकर्षक नृत्य से दर्शकों को प्रसन्न कर दिया. कार्यक्रम में मधेश प्रदेश के मुख्यमंत्री सतीश कुमार सिंह, पूर्व उप प्रधानमंत्री विमलेंद्र निधि, पूर्व मंत्री सांसद राम कृष्ण यादव, अयोध्या से आये बाराती के संयोजक तथा विश्व हिन्दू परिषद के महामंत्री राजेंद्र सिंह पंकज, महामण्डलेश्वर संतोष दास खाकी, महात्मा रामेश्वर दास रामायणी, महंत शिव नारायण पुरी , सहित धनुषा जिला के सीडीओ, एस.पी. गुठी के प्रमुख सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें