परिजनों के लिये खाना लेकर अस्पताल को निकली दो महिलाएं 1 दिसंबर से लापता!

SHARE:

संवाददाता :- विकास कुमार!

:- दो महिलाएं लापता, परिजनों ने खोजबीन की लगाई गुहार। बोले-एक दिसंबर को खाना लेकर निकली थी, जिसके बाद नहीं लौटी

सहरसा के सदर थाना क्षेत्र के सपटीयाही गांव में रहने वाली दो महिलाएं एक दिसंबर से लापता हैं। परिजनों ने बताया कि दोनों महिलाएं अपने एक रिश्तेदार से मिलने नारायणी मेडिकल कॉलेज, बैजनाथपुर में आई थीं। जिसके बाद से उनका कोई पता नहीं चला है।
दोनों की पहचान बीबी सजदा और बीबी शकीला के रूप में हुई हैं। लापता महिलाओं के परिजनों ने गुरुवार को सदर थाने में आवेदन देकर उनकी सकुशल बरामदगी और मामले की जांच की मांग की है।

BYTE :- बीबी सजदा के पति मो. यूसुफ।

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें