रिपोर्ट- अमित कुमार!
पटना पहुँचे चिराग पासवान ने कहा कि विपक्ष, मुख्यतौर पर कांग्रेस और उनके साथियों को संविधान पर बोलने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है. उक्त बाते केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान ने मंगलवार की रात पटना एअरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए कही. उन्होंने कहा कि इसके पीछे एक कारण है. ऐसा इसलिए है क्योंकि 1975 में कांग्रेस द्वारा आपातकाल लागू किया गया था ओर संविधान की हत्या करने का काम किया था. श्री पासवान ने कहा कि आज जिस तरीके से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बाबा साहेब को सम्मान देने का काम किया गया, उनसे उड़े जितने भी स्थल है उनको विकसित कर कर उन्हें पंच तीर्थ के तौर पर विकसित करने और बाबा साहेब को सम्मान देने का काम किया है.
वहीं केन्द्रीय मंत्री ने चुनाव में जीत को लेकर कहा कि सबसे पहले मैं इस जीत से खुश हूं और संगठन के मेरे सभी साथियों को धन्यवाद देना चाहता हूं जो बिहार और झारखंड में हैं. श्री पासवान ने कहा कि मैं अपने नेता, मेरे पिता राम विलास पासवान जी के सपने को पूरा करने के लिए उन सभी को धन्यवाद देता हूं, जहां उनकी इच्छा थी कि जनशक्ति पार्टी को भी झारखंड विधानसभा में प्रतिनिधित्व मिले.
बाईट – चिराग पासवान, केन्द्रीय मंत्री




