पंकज कुमार जहानाबाद।
मतदाता सूची प्रेक्षक-सह-आयुक्त, मगध प्रमंडल, गया श्री प्रेम सिंह मीणा की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यस्तरीय सभी राजनैतिक दलों के जिलाध्यक्ष / सचिव एवं सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, जहानाबाद जिला एवं सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, जहानाबाद के साथ दिनांक 01.01.2025 की अर्हता तिथि के आधार पर फोटो निर्वाचक सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षा बैठक आहूत की गई।
बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी, जहानाबाद द्वारा अर्हता तिथि 01.01.2025 के आधार पर निर्वाचक सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण, 2025 के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।
उप निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों को इस संदर्भ में बताया गया कि पूर्व में भी आपको विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की सफलता हेतु दिनांक-29.10.2024 को बैठक आहूत कर पुनरीक्षण कार्यक्रम की जानकारी देते हुए अपेक्षित सहयोग का अनुरोध किया गया था। साथ ही सभी मतदान केन्द्रों पर बीएलए की नियुक्ति करने हेतु अनुरोध किया गया था।
उप निर्वाचन पदाधिकारी, जहानाबाद द्वारा जानकारी दी गई कि जहानाबाद जिले में सिर्फ राष्ट्रीय जनता दल, भारतीय जनता पार्टी एवं जनता दल (यू०) एवं (ग्राम / महापुरु सीपीआईएमएल द्वारा ही बी०एल०ए० की नियुक्ति कर सूची उपलब्ध कराई गई है। जो पूर्व के मतदान केन्द्रों के अनुसार है। तदालोक में सभी राजनैतिक दलों से नये मतदान केन्द्रों के अनुरूप सूची तैयार कर उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया ताकि त्रुटिरहित निर्वाचक सूची की तैयारी में अपेक्षित सहयोग प्राप्त किया जा सके।
दिनांक-29.10.2024 को अर्हता तिथि 01.01.2025 के आधार पर तैयार निर्वाचक सूची का प्रारूप प्रकाशन किया जा चुका है, जिसकी हॉर्ड कॉपी एवं सॉफ्ट कॉपी सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के जिलाध्यक्ष / सचिव को उपलब्ध करायी जा चुकी है।
बैठक में उपस्थित सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को निर्वाचक सूची, बी०एल०ओ०, बी०एल०ए० एवं मतदान केन्द्रों की संख्या के संबंध में सामान्य जानकारी दी गयी। उन्हें बताया गया कि अर्हता तिथि 01.01.2025 के आधार पर प्रारूप प्रकाशित निर्वाचक सूची में जिलान्तर्गत् निर्वाचकों की कुल संख्या-815839 है, जिसमें पुरुष-429772, महिला-386044 एवं अन्य 23 निर्वाचक हैं। प्रारूप निर्वाचक सूची में लिंगानुपात 898 एवं E.P. Ratio 0.58 है। जिले में जनसंख्या-2011 के अनुसार जेन्डर रेशियो 922 है। जिले में कुल-897 मतदान केन्द्र हैं।
निर्वाचन –सूची प्रेक्षक महोदय द्वारा प्रथम भ्रमण से संबंधित चेक लिस्ट के आलोक में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण, 2025 से संबंधित कार्यों की भी समीक्षा की गई। पुनरीक्षण के निर्धारित अवधि में निर्वाचन सूची में नाम जोड़ने, सूची से नाम हटाने प्रविष्टियों में संशोधन, पीडब्ल्यूडी का चिन्हकन, डुप्लीकेट एपिक आदि के लिए आवेदन दिए जा सकते हैं ।सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, जहानाबाद जिला को विशेष अभियान चलाकर 18 से 19 वर्ष के युवा के पंजीकरण हेतु निर्देश दिया गया ।साथ ही इस कार्य में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से भी अपेक्षित सहयोग करने हेतु अनुरोध किया गया। मतदाता सूची प्रेक्षक सह आयुक्त ,मगध प्रमंडल, गया द्वारा सभी निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी एवं सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि आगामी 24 घंटे के अंदर महादलित टोलों में विशेष कैंप आयोजित कर 18 वर्ष पूर्ण करने वाले सभी योग्य नागरिकों को निर्वाचन सूची में नाम जोड़ना सुनिश्चित किया जाए। सभी उपस्थित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से भी अनुरोध किया गया कि वह अपने स्तर से भी प्रचार प्रसार कर छूटे हुए लोगों के पंजीकरण में आवश्यक सहयोग प्रदान करें।निर्वाचन सूची में Gender Ratio को जनसंख्या के Gender ratio के अनुरूप करने के लिए मतदान केंद्र बार gender ratio की विवरणी तैयार कर बीएलओ को पंजीकृत महिलाओं को चिन्हित कर पंजीकरण हेतु आवश्यक कार्रवाई करने के लिए भी निर्देशित किया गया । उप निर्वाचन पदाधिकारी ,जहानाबाद द्वारा यह बताया गया की लिंगानुपात में सुधार हेतु तथा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 में सक्रिय सहयोग प्रदान करने हेतु सभी राजनीतिक दलों का भी सहयोग अपेक्षित है।




