रिपोर्ट- अमित कुमार!
तेजस्वी यादव ने ललन सिंह को बताया ‘बिना क्रेडिबिलिटी’ नेता, उत्तर प्रदेश में पुलिस पर बीजेपी के दुरुपयोग का आरोप
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जेडीयू अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के बयान पर तीखा पलटवार करते हुए उन्हें ‘बिना क्रेडिबिलिटी’ का नेता करार दिया। उन्होंने बीजेपी पर उत्तर प्रदेश में पुलिस के दुरुपयोग और सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने का गंभीर आरोप भी लगाया। साथ ही वक्फ बोर्ड विवाद पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनका रुख स्पष्ट करने की मांग की।
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जेडीयू अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के उस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने कहा था कि अल्पसंख्यक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को वोट नहीं देते। तेजस्वी ने कहा, “ललन सिंह जब हमारे साथ थे, तो प्रधानमंत्री और अमित शाह के खिलाफ बोलते थे। अब बीजेपी के साथ हैं, तो उनकी बात कर रहे हैं। उनकी कोई अपनी क्रेडिबिलिटी नहीं है। कभी इधर, कभी उधर का रवैया उनकी पहचान बन चुका है।”
तेजस्वी यादव ने उत्तर प्रदेश में हालिया घटनाओं पर भी बीजेपी को घेरते हुए कहा, “आज वहां पुलिस को खुलेआम क्रिमिनल बना दिया गया है। पुलिस का काम कानून-व्यवस्था संभालना है, लेकिन बीजेपी वहां पुलिस का दुरुपयोग कर रही है। अगर बिहार में किसी ने सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश की, तो हम चुप नहीं बैठेंगे।”
वक्फ बोर्ड विवाद पर पत्रकारों द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के रुख के बारे में पूछे जाने पर तेजस्वी ने कहा, “पहले नीतीश कुमार जी का स्टैंड लीजिए, फिर मुझसे बात कीजिए।”
तेजस्वी यादव के इन बयानों ने बिहार की सियासत को गरमा दिया है। वहीं, बीजेपी और जेडीयू की ओर से तेजस्वी के इन आरोपों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।




