ऋषिकेश कुमार की रिपोर्ट !
दीपनगर थाना क्षेत्र इलाके के संगतपर गांव में विवाहिता की फांसी देकर हत्या कर उसके शव को जमीन में दफना दिया. घटना के संबंध में मृतका के परिजनों ने बताया कि 4 साल पहले दीपनगर के सँगतपर निवासी जितेंद्र राउत के साथ नूरसराय के शेरपुर गांव निवासी दौलती देवी के साथ शादी हुई थी . शादी के कुछ महीनों बाद ही पति के द्वारा अपनी पत्नी को मोटरसाइकिल की खातिर प्रताड़ित किया जाने लगा.इतना ही नहीं शादी के 4 साल होने के बावजूद मृतिका दौलती देवी को बच्चा नहीं हो रहा था इस कारण भी पति के द्वारा मारपीट और प्रताड़ित किया जा रहा था. अंततः पति के द्वारा अपनी पत्नी की निर्मम हत्या कर उसके शव को नालंदा खंडहर के समीप झाड़ियों में दफना दिया गया . परिजनों ने बताया कि विवाहिता की हत्या करने से पूर्व पति के द्वारा शराब का सेवन किया गया था शव को दफनाने के बाद उसके अंदर नमक डाल दिया था ताकि शव पूरी तरह से नष्ट हो जाए. पति के द्वारा एक दिन पूर्व ही विवाहिता की हत्या कर उसके परिजनों को विवाहिता के गुम होने की सूचना दी गई थी. पुलिस की दबिश पड़ने के बाद पति ने हत्या की बात कबूली. घटनास्थल से पुलिस ने शराब की बोतल और अन्य चीजों को भी बरामद किया है. फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार से सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है . इस मामले में पति भैसूर सास ननंद समेत छह लोगों लोगों के ऊपर दीपनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है।