आरा/आशुतोष पाण्डेय
भोजपुर जिला का 53 वाॅं स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ वीर कुंवर सिंह स्टेडियम रमना मैदान आरा में मनाया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी महोदय, जिला सत्र न्यायाधीश महोदय द्वारा संयुक्त उप विकास आयुक्त, पुलिस अधीक्षक एवं महोदय द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम शुरुआत किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी महोदय, उप विकास आयुक्त, पुलिस अधीक्षक एवं जिला सत्र न्यायाधीश महोदय द्वारा किया गया।

जिला पदाधिकारी महोदय के संबोधन में कहा गया कि राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाएं जैसे मुख्यमंत्री सात निश्चय के तहत स्वच्छ गांव समृद्धि गांव, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंध, जल जीवन हरियाली, मनरेगा इत्यादि योजनाओं द्वारा इस जिले में काफी सराहनीय कार्य किया गया है। साथ ही जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा खेलकूद इत्यादि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को प्रोत्साहित किया गया। आयोजन स्थल पर बिहार सरकार के विभिन्न विभागों के द्वारा 56 प्रदर्शनी (स्टॉल्स)लगाया गया है जो इस कार्यक्रम का मुख्य केंद्र रहा । साथ ही आज के इस कार्यक्रम का शुभारंभ उप विकास आयुक्त भोजपुर के द्वारा प्रातः प्रभात फेरी को झंडी दिखाकर रवाना किया गया। उसके बाद विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम यथा खेलकूद प्रतियोगिता, चित्रांकन/पेंटिंग, निबंध, मेहंदी, क्विज प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। संध्या में दीपोत्सव कार्यक्रम के तहत जिलाधिकारी महोदय के द्वारा 53 दीप प्रज्वलित कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुरुआत किया गया।इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में जिले के विभिन्न विद्यालयों के छात्र एवं छात्राओं के द्वारा लोकगीत ,नृत्यकला एवं गंगा अवतरण प्रसंग की प्रस्तुतीकरण किया गया। इस विशेष आयोजन का समापन प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर किया गया।