रिपोर्ट- आशुतोष पांडेय!
आरा, 10 नवंबर।
समाज में एकता और जागरूकता का सन्देश फैलाने के प्रयासों के साथ निरंतर लक्ष्य की ओर आगे बढ़ रहे संगत पंगत अभियान के प्रेरणा स्रोत पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ.आरके सिन्हा इन दिनों देश भर में संगत पंगत राष्ट्रीय जन जागरण यात्रा पर निकले हुए हैं. अब तक तीन चरणों की यह यात्रा पूरी हो चुकी है. चौथे चरण की यात्रा के दौरान राष्ट्रीय संगत पंगत जन जागरण रथ यात्रा रविवार को आरा पहुंची,जहां शहर के बाबू बाजार स्थित अति प्राचीन श्री चित्रगुप्त मंदिर में रथ यात्रा का गर्मजोशी से स्वागत किया गया. संगत पंगत के प्रेरणा स्रोत पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ. आरके सिन्हा के आरा के श्री चित्रगुप्त मंदिर पहुँचते ही भव्य स्वागत किया गया. अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, युवा चित्रांश वाहिनी, क्रान्तिकारी कायस्थ विचार मंच समेत कई संगठनों ने पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ. आरके सिन्हा का फूल मालाओं और गगनभेदी नारों के साथ शानदार तरिके से स्वागत किया.
सबसे पहले संगत पंगत के प्रेरणा स्रोत पूर्व सांसद डॉ. आरके सिन्हा ने श्री चित्रगुप्त मंदिर में संविधान सभा के पहले अध्यक्ष, बिहार निर्माता डॉ. सच्चिदानंद सिन्हा की जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान उन्होंने बिहार के सपूत डॉ. सच्चिदानंद सिन्हा के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे एक प्रसिद्ध वकील, पत्रकार, शिक्षाविद, सांसद और संविधान सभा के पहले अध्यक्ष थे. उन्होंने बंगाल से बिहार को अलग करने में अग्रणी भूमिका निभाई. इसके बाद भोजपुर जिले के विभिन्न गावों एवं शहरी क्षेत्र आरा के अलग अलग हिस्सों से कार्यक्रम में पहुंचे चित्रांशो को सम्बोधित करते हुए पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ. आरके सिन्हा ने कहा कि भगवान श्री चित्रगुप्त ब्रम्हा के काया से पैदा हुए हैं. भगवान श्री चित्रगुप्त की हम सभी संताने हैं. आरा में अति प्राचीन श्री चित्रगुप्त मंदिर के नव निर्माण के लिए हर संसाधन मुहैय्या कराएँगे. उन्होने कहा की देश भर में समाज को एकजुट करने और उनके बीच जागरूकता का सन्देश फैलाने के लिए वे राष्ट्रीय संगत पंगत जन जागरण यात्रा पर निकले हुए हैं.यात्रा का उद्देश्य साफ है. संगत पंगत के माध्यम से समाज के विकास और उत्थान के लिए कई कार्य चल रहे हैं. देश भर में समाज को एकजुट करने के साथ ही चित्रांश समाज की गरीब बेटियों की श्री चित्रगुप्त आदि मंदिर पटना सिटी में धूम धाम से शादी कराने, गरीब एवं मेधावी बच्चों की पढ़ाई की व्यवस्था करने , गरीब मरीजों के इलाज की व्यवस्था करने , गरीब युवकों को रोजगार की व्यवस्था करने जैसे कई कार्य संगत पंगत के माध्यम से सफलता पूर्वक संचालित हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि संगत पंगत समाज को नई रौशनी दिखाने का राष्ट्रीय स्तर का एक बहुत बड़ा प्लेटफार्म बन चुका है. देश के कोने कोने तक संगत पंगत अभियान की कड़ी जुड़ चुकी है. संगत पंगत चित्रांशो के साथ साथ सभी वर्ग के लोगों को जोड़कर समाज के प्रगति एवं विकास के लिए कार्य करने में जुटा हुआ है.
डॉ. सच्चिदानंद सिन्हा की जयंती समारोह की अध्यक्षता संयुक्त रूप से मंदिर प्रबंध समिति के मुतवली पूर्व वार्ड पार्षद दिनेश कुमार मुन्ना एवं प्रो. दिनेश कुमार सिन्हा और संचालन सचिन कुमार सिन्हा ने की जबकि राष्ट्रीय संगत पंगत जनजागरण रथ यात्रा कार्यक्रम की अध्यक्षता संयुक्त रूप से मनीभूषण श्रीवास्तव, डॉ. उदय नारायण सिन्हा, दीपक श्रीवास्तव, विनय श्रीवास्तव एवं डॉ. संदीप कुमार ने किया. जन जागरण यात्रा कार्यक्रम का संचालन संयुक्त रूप से रवि सिन्हा,डॉ. संजीव कुमार,पत्रकार सौरव श्रीवास्तव ने किया.
इसके पूर्व संगत पंगत राष्ट्रीय जन जागरण रथ यात्रा के आरा पहुँचते ही बाबू बाजार मोड़ पर रथ यात्रा के अग्रणी नेता और पूर्व सांसद डॉ. आरके सिन्हा के साथ चल रहे दिल्ली हरियाणा, राजस्थान, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश,बिहार और झारखण्ड के संगत पंगत के प्रतिनिधियों का पूर्व सांसद प्रतिनिधि डॉ. सुरेन्द्र सागर के नेतृत्व में अगवानी की गई और फिर सभी का भव्य स्वागत किया गया.
कार्यक्रम में मनोज कुमार श्रीवास्तव, विनय कुमार श्रीवास्तव,संजय श्रीवास्तव, मोहित श्रीवास्तव,रंजीत श्रीवास्तव, निर्भय सिन्हा,राम कुमार, कुनाल सिन्हा,चितरंजन प्रसाद सिन्हा,शिवराज शरण, निधीश कुमार,आयुष, कृष्ण बिहारी श्रीवास्तव,विमलेश श्रीवास्तव,अभय कुमार सिन्हा, सरोज सिन्हा,मनोज श्रीवास्तव, अम्बुज सहाय समेत कई लोग प्रमुख रूप से शामिल थे.