छठ घाट से लौट रहे श्रद्धालु को अज्ञात वाहन ने रौंदा, नाजुक स्तिथि में रेफर!

SHARE:

संवाददाता :- विकास कुमार!

छठ घाट से लौट रहे एक 45 वर्षिय व्यक्ति को अज्ञात वाहन ठोकर मारकर हुआ फरार। ठोकर लगने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से हुआ जख्मी। डीएमसीएच हुआ रेफर।

सहरसा से ख़बर सामने आ रही है जहां आज गुरुवार को छठ घाट से लौट कर सब्जी लाने जा रहे एक 45 वर्षिय व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने ठोकर मारकर फरार हो गया।ठोकर लगने से 45 वर्षिय व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया।आनन फानन में परिजन जख्मी व्यक्ति को सदर अस्पताल में करवाया भर्ती जहाँ डॉ प्राथमिक उपचार कर जख्मी व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया।घटना सदर थाना क्षेत्र के कोरलाही वार्ड नं 44 की बतायी जा रही है।
बतातें चलें की जख्मी व्यक्ति की पहचान गोपाल मिस्त्री के पुत्र श्याम मिस्त्री के रूप में हुई है जो सदर थाना क्षेत्र के कोरलाही वार्ड नं 44 का रहने वाला बताया जा रहा है।

BYTE :- सदर अस्पताल में इलाज कर रहे डॉ जमाल उद्दीन।
BYTE :- जख्मी की सासु मां कारी देवी।

Join us on:

Leave a Comment