रिपोर्ट- अमित कुमार!
छठ गीतों की महान गायिका शारदा सिन्हा को श्रद्धांजलि, चिराग पासवान ने पटना एयरपोर्ट पर दी प्रतिक्रिया
आज दिल्ली से पटना लौटे केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत के दौरान छठ गीतों की प्रसिद्ध गायिका स्वर्गीय शारदा सिन्हा के निधन पर गहरी संवेदना प्रकट की। उन्होंने शारदा सिन्हा के योगदान को अमूल्य बताते हुए कहा कि उनका स्थान कोई नहीं भर सकता। इसके साथ ही, चिराग ने बिहार के उपचुनाव और झारखंड में एनडीए की जीत का भरोसा जताया, साथ ही कनाडा में हिंदू समुदाय पर हो रहे हमलों की कड़ी निंदा की।
खबर:
दिल्ली से पटना लौटे केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने आज पटना एयरपोर्ट पर मीडिया कर्मियों से बात की। इस दौरान उन्होंने छठ गीतों को जन-जन तक पहुँचाने वाली महान गायिका स्वर्गीय शारदा सिन्हा के निधन पर अपनी संवेदना प्रकट करते हुए कहा, “यह संयोग ही है कि जिन्होंने छठ के गीतों को दुनिया के हर घर तक पहुँचाया, उनका निधन उसी दिन हुआ जिस दिन छठ की शुरुआत हुई। यह एक ऐसा स्थान है जो कभी कोई और नहीं भर सकता। मेरे और उनके बीच पुराना रिश्ता रहा है, कुछ दिन पहले ही अस्पताल में उनसे मुलाकात भी हुई थी। यह उनके परिवार के लिए कठिन समय है, भगवान उनकी आत्मा को शांति दें।”
इसके अलावा, चिराग पासवान ने अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर खुशी जताते हुए कहा कि इससे भारत और अमेरिका के रिश्ते और मजबूत होंगे। बिहार के उपचुनाव और झारखंड विधानसभा चुनावों पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि एनडीए की जीत निश्चित है, और वे स्वयं चुनाव प्रचार में शामिल होंगे।
कनाडा में हिंदू समुदाय पर हो रहे हमलों पर प्रतिक्रिया देते हुए चिराग ने कहा, “कनाडा सरकार की खालिस्तान समर्थक सोच और हिंदू समुदाय पर हो रहे हमलों को रोकने में असफलता निंदनीय है। भारत इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेगा।”
आरके सिन्हा का सीएम नीतीश द्वारा पैर छूने के विवाद पर बोलते हुए चिराग ने इसे सम्मान का प्रतीक बताया और इसे गलत दृष्टिकोण से देखने पर नाराजगी जताई।