छठ के दूसरे दिन “खरना” को लेकर बाजारों में बढ़ी रौनक़, उमड़ी भीड़!

SHARE:

पंकज कुमार जहानाबाद।

महान पवित्र पर्व छठ को लेकर सभी लोग छठ पर्व के पवित्रता में सराबोर हैं ।खरना को लेकर जगह-जगह पर तैयारी चल रही है ।वहीं छठ पर में उपयोग होने वाले फल के खरीदारी करने के लिए भारी भीड़ बाजार में उमड पड़ी है। जहानाबाद जिला मुख्यालय के बाजार समिति में लगने वाले फल मंडी में भारी भीड़ छात्रवृत्तियों एवं श्रद्धालुओं की देखी जा रही है छठवर्ती एवं श्रद्धालु महंगाई के बावजूद अपने-अपने औकात के अनुसार खरीदारी करते नजर आ रहे हैं ।छठवृत्तियों एवं श्रद्धालुओं का कहना है कि छठ महान पवित्र पर्व है। इस पर्व में उपयोग होने वाले फल की कीमतों में काफी वृद्धि हुई है ।जिसके कारण हम लोग चाह कर भी उतना खरीदारी नहीं कर पा रहे हैं जितना करना चाहिए था। फल का दाम काफी बढा हुआ है। पिछले कुछ वर्षों के अनुपात में इस वर्ष दाम में काफी ईजाफा हुआ है जिसका कारण है कि हम लोगों का पैकेट उसे तरह से एलाउ नहीं कर रहा है। जिस तरह से खरीदारी होनी चाहिए, लेकिन छठ पर्व करनी है तो उस हिसाब से हम लोग खरीदारी कर रहे हैं ।दुकानदारों का कहना है कि महंगाई कोई खास नहीं है हर साल से इस साल कुछ ज्यादा है लेकिन फिर भी खरीदारी पर इसका असर नहीं पड़ रहा है‌। फिलहाल जहानाबाद जिला मुख्यालय से लेकर आसपास के छोटे-छोटे बाजारों में छठ वरतीयों की भारी भीड़ खरीदारी के लिए जुटी हुई है ।सभी लोग अपने-अपने आवश्यकता के अनुसार खरीदारी कर रहे हैं। छठ पर्व को लेकर हर जगह पर भक्ति गीत बज रहे हैं जिससे पूरा माहौल भक्ति में बना हुआ है जहानाबाद जिला मुख्यालय एवं प्रखंड में लगभग 50 जगह से अधिक जगह पर छठ घाट का निर्माण कराई गई है जबकि गांव में भी ग्रामीण श्रमदान से छठ घाट का निर्माण किए हैं पूरा माहौल भक्ति में बना हुआ है पुलिस प्रशासन के लोग भी छठ पर्व को लेकर काफी सजग नजर आ रहे हैं

Join us on:

Leave a Comment