रिपोर्ट- आशुतोष पांडेय
व्यवसाय वर्गों के बीच जनसंपर्क—- तरारी विधानसभा उपचुनाव में इंडिया गठबंधन समर्थित भाकपा माले प्रत्याशी राजू यादव को झंडा पर तीन तारा पर क्रम संख्या एक पर बटन दबाकर भारी से भारी मतों से विजय दिलाने के लिए तरारी विधानसभा के भडसर सिकरहटा बागर के व्यवसाय वर्ग से मिलकर बैठक कर जनसंपर्क अभियान चलाकर व्यवसाय वर्ग से साथी राजू यादव को झंडा पर तीन तारा पर बटन दबाकर भारी से भारी मतों से जीतने की अपील की गई जनसंपर्क अभियान के दौरान राष्ट्रीय जनता दल के नेता पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष हाकीम प्रसाद भाकपा माले नेता अमित कुमार गुप्ता उर्फ बंटी ने कहा कि इंडिया गठबंधन व्यवसाय वर्ग के उचित मान सम्मान देने वाली पार्टी है जो आरा से वैश्य समाज आने वाले े नेता को आरा का सांसद बनने का काम किया और अपराध और अपराधी सामंती ताकत को चोट दे भाकपा माले को वोट देने का अपील किया गया भाकपामाले हमेशा सामंती और अपराधी माफिया ताकतों के खिलाफ लड़ने का काम किया है समाज में बराबरी की लड़ाई लड़ने का काम किया है राजू यादव हमेशा अपराध के खिलाफ जीएसटी नोटबंदी के खिलाफ ऑनलाइन व्यापार के खिलाफ लड़ने का काम किया है और छात्र नौजवान किसान मजदूर बढ़ते अपराध के खिलाफ निरंतर संघर्ष करने वाले नेता है इंडिया गठबंधन ने शाहाबाद में हमेशा व्यवसाय वर्ग को मान सम्मान राजनीतिक हिस्सेदारी देने का काम किया है

जबकि भारतीय जनता पार्टी के जो उम्मीदवार हैं वह एक अपराधी लुटेरा रंगदारी मागने वाला अपहरण करने वाला ताकत के लोग हैं जो हमेशा व्यापारियों का अपहरण हत्या चिंताई के रंगदारी छिनताई के घटनाओं में शामिल रहे हैं इसलिए न्याय एवं विकास के लिए अपराध मुक्त तरारी के लिए राजू यादव को वोट देने की अपील की, जनसंपर्क अभियान में शामिल प्रमुख नेताओं में राष्ट्रीय जनता दल के नेता जिला परिषद भोजपुर के पूर्व अध्यक्ष हकीम प्रसाद भाकपा माले नेता अमित कुमार गुप्ता उर्फ बंटी मनोज गुप्ता पूर्व मुखिया भारत प्रसाद गुप्ता पूर्व मुखिया अजीत गुप्ता रामेश्वर प्रसाद सोनिक पिंटू गुप्ता राजू गुप्ता राहुल का नाम वैभव गुप्ता मुन्ना कुमार प्रमोद प्रमोद कुमार उदय कुमार इत्यादि नेता शामिल थे ——–निवेदक अमित कुमार गुप्ता उर्फ बंटी जिला कमेटी सदस्य भाकपा माले भोजपुर