Search
Close this search box.

नहीं शांत हो रहा जहानाबाद नगर परिषद का विवाद, लोगों में आक्रोश!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पंकज कुमार जहानाबाद ।

जहानाबाद नगर परिषद आम लोगों के मोहल्ले में व्याप्त समस्याओं को दूर करने के बजाय आपस में ही उलझा हुआ है और दिन प्रतिदिन वार्ड पार्षद से लेकर मुख्य पार्षद नगर परिषद के अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक उलझे पड़े हैं। कुछ दिन पहले नगर परिषद के मुख्य पार्षद के पति अशोक पासवान ने कार्यपालक पदाधिकारी दीनानाथ सिंह को मारपीट कर घायल कर दिया। इसके बाद वार्ड पार्षद के पति ने भी नगर परिषद के एक कर्मचारी के साथ मारपीट किया। जिसका नगर परिषद कार्यालय के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में वीडियो कैद हो गया ।इस मामले को लेकर नगर परिषद के कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है। मारपीट करने वाले व्यक्ति पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग नगर परिषद के कर्मचारी कर रहे हैं।
जहानाबाद नगर परिषद कार्यालय में वार्ड 30 के पार्षद के पति नीरज कुमार और जमादार राम इकबाल आपस में भिड़ गए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें दिख रहा है की नीरज कुमार बाइक से नगर परिषद परिसर पहुंचे और राम इकबाल के साथ मारपीट करने लगे।
वीडियो में दोनों के बीच धक्का मुक्की भी दिखाई दे रही है, जिसके बाद वहां मौजूद कर्मचारियों ने बीच बचाव किया। राम इकबाल की शिकायत पर नगर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। यह घटना ऐसे समय में हुई है जब नगर परिषद में लगातार मारपीट के मामले सामने आ रहे
कुछ दिन पहले ही मुख्य पार्षद के पति और कार्यपालक पदाधिकारी के बीच मारपीट हुई थी, जिसका मामला अभी शांत नहीं हुआ था कि एक और घटना घट गई। इस प्रकार की घटनाओं से नगर परिषद की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं और शहर के विकास पर नकारात्मक प्रभाव पड़
रहा है। जनप्रतिनिधि सत्ता का कर रहे दुरुपयोग
जनप्रतिनिधियों का आरोप है कि नगर परिषद के कर्मचारियों द्वारा उनकी बातों को अनसुना किया जा रहा है, जबकि जनता ने उन्हें विकास के लिए चुना है। दूसरी ओर, नगर परिषद के अधिकारी जनप्रतिनिधियों पर सत्ता का दुरुपयोग और दादागिरी का आरोप लगा रहे हैं। इस
आपसी टकराव के चलते शहर की स्थिति दयनीय हो गई है, जहां नालियों और सड़कों की हालत बेहद खराब है।

Leave a Comment

और पढ़ें