आरा/आशुतोष पाण्डेय
भोजपुर समेत अन्य कई जिलों में कांडों का अंजाम देने का आरोपी नक्सल कांड का फिरार 01 नक्सली को भोजपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है,उक्त बातें भोजपुर पुलिस कप्तान श्री राज ने प्रेस वार्ता के दौरान मीडियाकर्मियों को बताई,
उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि कई नक्सल कांड का फिरार नक्सल अपराधकर्मी संतोष पासवान,पिता-परशुराम पासवान, सा०-जैसीडीह, थाना-पीरो, अपने घर में छिपा हुआ है, जो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं, उक्त सूचना का सत्यापन एवं नक्सल अपराधकर्मी की गिरफ्तारी हेतु अधोहस्ताक्षरी के दिशा निर्देश में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पीरो के नेतृत्व में थानाध्यक्ष पीरो थाना, थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं थाना के सशस्त्र बलों के साथ एक विशेष टीम का गठन किया गया,
पुलिस के द्वारा की गई कार्रवाई:-
गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी सूचना के आधार पर रेड /छापामारी कर पूर्व के कई नक्सल कांड में वांछित अपराधकर्मी संतोष पासवान, पिता-परशुराम पासवान, सा०-जैसीडीह, थाना-पीरो, जिला-भोजपुर को उसके घर से गिरफ्तार किया गया




