भोजपुर पुलिस ने दो बदमाश को लूटी गई बाइक के साथ किया गिरफ्तार!

SHARE:

आरा/आशुतोष पाण्डेय

भोजपुर पुलिस की बड़ी उपलब्धि.. .. बिहिया थानान्तर्गत मोबाईल लूट में संलिप्त 02 अपराधकर्मी लूटी गई मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया है, उक्त बातें पुलिस अधीक्षक श्री राज ने बुधवार की शाम मीडियाकर्मियों को दी, पुलिस कप्तान श्री राज ने घटना का विवरण देते हुए बताया कि गत 15 अक्टूबर को वादी राजाधारी यादव, पे०-पर्वत यादव, सा०-अवलेखी टोला, थाना-बड़हरा, जिला-भोजपुर को समय करीब 08:40 बजे अपने मोटरसाईलिक से ब्रह्मपुर जाने के कम में NH-922 बिहियाँ अंडरपास के उपर एक मोटरसाईकिल से बिना नम्बर प्लेट के जिस पर सवार तीन व्यक्ति 1. सोनू सोनार उर्फ नरेन्द्र प्रसाद, पे०-राजकिशोर प्रसाद 2. अजय यादव, पे०-स्व० विरेन्द्र यादव एवं 3. एक अज्ञात व्यक्ति के द्वारा वादी को रोक कर पिटने तथा उनका मोटरसाईकिल को छिनकर भाग गये,उस मामले में भोजपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए, वादी के द्वारा दिये गये आवेदन के आधार पर बिहिया थाना कांड सं0-318/2024, दिनांक-15.10.2024, धारा-309 (4) बी०एन०एस० किया गया हैं, थानाध्यक्ष बिहिया के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त घटना में संलिप्त अभियुक्तों की

गिरफ्तारी हेतु थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं थाना के सशस्त्र बलों के साथ एक विशेष

टीम का गठन किया गया,गठित टीम के द्वारा रेड /छापामारी कर उक्त घटना में संलिप्त 02 अभियुक्तों को ग्राम-लच्छु टोला, थाना-मुफस्सिल एंव बिहिया थानान्तर्गत ग्राम-सौन्डउर जिला-भोजपुर से गिरफ्तार किया गया तथा इसके पास से 02 मोटरसाईकिल एवं 01 मोबाईल बरामद किया गया हैं,फलाफल की विवरणी इस प्रकार हैं, बरामदगी-

(i) मोबाईल-01 (ii) मोटरसाईकिल-02

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें