बाढ़ पीड़ितों का फूटा आक्रोश मुआवजा के लिए प्रखंड कार्यालय में हंगामा।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट– विकास कुमार!

_ खबर सहरसा से है जहां सलखुआ प्रखंड के बाढ़ पीड़ितों को मुआवजा की राशि नहीं मिलने पर सैकड़ो की संख्या मे लोग सलखुआ प्रखंड कार्यालय पहूँच कर हो हंगामा करने लगे।कबीरा,अलानी,सामरखुर्द, चानन पंचायत के दर्जनों लोग बाढ़ से विस्थापित हो चुके है बावजूद इन्हे सरकारी सहायता नहीं पहुंचाया जा रहा है।हंगामा कर रहे लोगों का कहना है की जिआर सूची मे नाम रहने के बावजूद बाढ़ से विस्थापित दर्जनों परिवार को मुआवजा नहीं दिया जा रहा है।जिआर की राशि बाढ़ पीड़ितों के ख़ाता मे भेजने के लिए बिचौलियों के माध्यम से उगाही करने मे कर्मचारी लगे हुए है हम लोगों का सुध लेने वाला कोई नहीं है।जिस कारण दर-दर भटक रहे है और कार्यालय का चक्कर लगा रहे है।
बावजूद जिले के आलाधिकारी मामले से अनजान बने हुए है।

BYTE :- RAMAN KUMAR, GRAMIN KABIRA GAON।

Leave a Comment

और पढ़ें