48 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल द्वारा पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्टर — राजीव कुमार झा!

मधुबनी जिले के इंडो नेपाल बॉर्डर पर तैनात 48 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल जयनगर के कार्यक्षेत्र में गोविंद सिंह भंडारी कमांडेंट के निर्देशानुसार नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत बाह्य सीमा चौकी कमला के अंतर्गत गांव वेलही एवं बजराह टोला में सार्वजनिक रूप से पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें डॉ० एम.ए.खान भेटनरी आफीसर्स द्वारा कुल 86 मवेशियों को इलाज किया गया। इस चिकित्सा कार्यक्रम में कुल रु. 4732/- कीमत की दवाइयों का वितरण किया गया है। इस दौरान डॉ० एम.ए.खान पशु चिकित्सा पधिकारी ने लोगों को मवेशियों में होनेवाली बिमारियों को लेकर अवगत कराया एवं उनसे बचाव के उपाय से भी लोगों को अवगत करवाया गया तथा जानवरों के उन्नत नस्लों के बारे में भी जानकारी दिया गया । सशस्त्र सीमा बल अनवरत रूप से जन सरोकार तथा आम जनता के हित के लिए सदैव प्रयत्नशील रही है। राष्ट्रीय हित से लेकर जन सरोकार से संबंधित विभिन्न तरह के कार्यक्रम समय समय पर आयोजित करती रही है।

Leave a Comment

और पढ़ें