पुलिस के भरोसे नही रहें,बल्कि सामाजिक स्तर पर विशेष पहल करने की जरूरत :- अजित कुमार!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- संतोष तिवारी!

बेकाबू अपराधियों पर नकेल कसने में नाकाम पुलिस के भरोसे नही बल्कि सामाजिक स्तर पर विशेष पहल करने की जरूरत :- अजित कुमार

मुज़फ़्फ़रपुर में कांटी थाना के ढेबहां गांव में सोमवार की देर शाम बाइक सवार अज्ञात अपराधियों द्वारा बुजुर्ग किसान राधे सिंह की गोली मारकर की गयी निर्मम हत्या के खिलाफ ग्रामीणों में आक्रोश है मंगलवार को कई गांव के ग्रामीणों ने मृतक के दरवाजे पर पहुंचकर दोषियों की गिरफ्तारी नहीं होने तक शव का दाह संस्कार नहीं करने की घोषणा कर दी। जानकारी होते ही पूर्व मंत्री अजीत कुमार, डीएसपी पश्चिमी अभिषेक आनंद, थानाध्यक्ष सुधाकर पांडेय आदि मृतक के दरवाजे पर पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने बुझाने का प्रयास किया। पुलिस प्रशासन द्वारा बुधवार की शाम तक आरोपियों की गिरफ्तारी करने का आश्वासन देने के बाद शव के दाह संस्कार की प्रक्रिया शुरू हुई। पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने कहा कि स्थानीय पुलिस बुधवार की शाम तक आरोपियों को गिरफ्तार करने में विफल होती है तो अगले दिन एसएसपी से मुलाकात के बाद सड़क जाम किया जाएगा। कांटी क्षेत्र की विधि व्यवस्था तथा अपराधियों के मनोबल पर अंकुश लगाने में स्थानीय पुलिस की विफलताओं पर बिफरे पूर्व मंत्री ने कहा कि अब समाज को ही अपनी सुरक्षा का भार उठाना होगा। पुलिस के भरोसे जान माल की सुरक्षा नहीं हो सकती है।

बाइट:- अजित कुमार पूर्व मंत्री BJP नेता

बाइट:- अभिषेक आनंद डी एसपी WEST

Leave a Comment

और पढ़ें