आरा/आशुतोष पाण्डेय
भोजपुर जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के आरा -अरवल मुख्य मार्ग चावरिया गांव के सड़क किनारे आहार से सोमवार की सुबह पुलिस ने दो शव बरामद किए है. मृतक का पहचान टाउन थाना क्षेत्र के आनंदनगर निवासी संतोष कुमार के 20वर्षीय पुत्र रौशन कुमार तथा दूसरे की पहचान गड़हनी थाना क्षेत्र के खरैचा गांव निवासी संतोष सिंह के 22 वर्षीय पुत्र रजनीश कुमार के रूप में किया गया है. वहीं करीब एक किलोमीटर की दूरी पर बाइक भी बरामद की गई है. थाना क्षेत्र में दो हत्या के मामले से लोगो सनसनी का माहौल है. स्थानीय लोगो से प्राप्त जानकारी के अनुसार नारायणपुर थाना क्षेत्र के चावरियां गांव के कुछ लोग जब सुबह में टहल रहे थे तभी सड़क के किनारे आहार में उथले हुए दो शव को देख आश्चर्य हो गए. शोर के बाद धीरे धीर घटनास्थल पर लोगो का जमावड़ा लग गया. इसके बाद सूचना मिलते ही नारायणपुर थाना घटनास्थल पर पहुंच लोगो की मदद से आहार में उथले हुए शव को बाहर निकाला गया और पहचान करने में जुट गए. प्रथम दृष्टया चहरे पर चोट नजर आया था. वहीं मृतक के पॉकेट से मोबाइल ,पर्स तथा अन्य चीजे भी बरामद की गई जिससे पहचान करने में आसानी हुई. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमोर्डम के लिए आरा सदर भेज दिया. हालांकि कुछ लोगो द्वारा दुर्घटना तो कुछ लोगो द्वारा हत्या की आशंका जताई जा रही है. परिजनों की माने तो हत्या कर शव को फेका गया है.
परिजनों ने हत्या के विरुद्ध थाना में दिया आवेदन- सूचना मिलते ही मृतक के परिजन पहुंचे. वही शव को देखते हुए अज्ञात लोगो द्वारा हत्या करने के आरोप मे थाना में आवेदन दिया है.