संवाददाता :- विकास कुमार!
बाइक की हुई चोरी। CCTV में चोरी की वारदात हुई कैद। पीड़ित व्यक्ति सदर थाने में आवेदन देकर की कार्रवाई की मांग। मामला सदर थाना क्षेत्र का।
खबर सहरसा से आ रही है जहाँ बीते शनिवार को देर साम अज्ञात चोरों ने आदित्य विजन के कर्मी का बाइक चोरी की घटना को अंजाम देकर मौके वारदात से फरार हो गया।चोरी की घटना का सिसिटीवी में तस्वीर कैद हो गया।मामला सदर थाना क्षेत्र के पूरब बाज़ार स्थित आदित्य विजन के पास की बतायी जा रही है।इस घटना को लेकर पीड़ित आज रविवार को सदर थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
पीड़ित व्यक्ति का नाम अवनीश कुमार सिंह है जो परोरा गांव बेगूसराय का रहने वाला बताया जा रहा है और सहरसा के आदित्य विजन में काम करता है।पीड़ित अवनीश कुमार ने अपने आवेदन में जिक्र किया है की बीते कल सब दिन की भांति कल अपनी ड्यूटी करने आदित्य विजन गया था और पार्किंग में बाइक जिसका नंबर BR34Q 4831 है लगा दिए थे।और साम में अज्ञात चोरों के द्वारा पार्किंग में लगी हुई गाड़ी को चुरा कर ले गया।जिसका आदित्य विजन दुकान के सिसिटीवी कैमरे में चोर का चोरी करते तस्वीर कैद हो गया जो मेरे पास उपलब्ध है।इसको लेकर आज सदर थाना में आवेदन भी दिए हैं।
BYTE :- पीड़ित व्यक्ति अवनीश कुमार सिंह।