बड़हिया कृष्णा चौक सब्जी मंडी से चोरी करते दुकानदार ने एक चोर को पकड़ा, किया पुलिस के हवाले!

SHARE:

रिपोर्ट- शशिकांत मिश्रा!

लखीसराय जिले के बड़हिया स्थित कृष्णा चौक सब्जी मंडी से शनिवार शाम 4 बजेचोरी करते दुकानदार ने एक चोर को पकड़ा लिया। जिसे पुलिस के हाथों सौप दिया। वहीं उसके निशानदेही स्थल से पुलिस ने चोरी के कई समान को बरामद किया है। बरामद सामानों में डिजिटल तराजू के साथ साथ कई अन्य चीजें भी शामिल है।चोरों मामले में गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान बड़हिया निवासी बिपिन कुमार के रूप में हुई है। इस संदर्भ में गिरफ्तार विपिन ने बताया कि जिस व्यक्ति ने चोर चोर कह कर पकड़ा है। उससे पैसे को लेकर पूर्व से विवाद था। इसलिए उसने साजिश के तहत फंसाने का काम किया है। जबकि दुकानदार चोरी करते रंगे हाथों पकड़े जाने का दावा कर रही है। अब मामले में सच्चाई क्या है यह तो पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। फ़िलहाल उसे जेल भेजे जाने हेतु कागजी प्रक्रिया जारी है।

Join us on:

Leave a Comment