वैशाली- लक्ष्मी चौक स्थित नवयुवक दुर्गा पूजा समिति द्वारा रावण दहन का भव्य आयोजन।

SHARE:

रिपोर्ट- ऋषभ कुमार!

वैशाली जिला के गोरौल प्रखंड अंतर्गत लक्ष्मी चौक स्थित नवयुवक दुर्गा पूजा समिति द्वारा रावण दहन का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में राम का किरदार जदयू प्रदेश राजनैतिक सलाहकार समिति के सदस्य श्री पंकज पटेल ने निभाया, जबकि लक्ष्मण का किरदार जिला परिषद सदस्य श्री मनोज ठाकुर ने अदा किया। पूजा समिति द्वारा बनाए गए 60 फीट ऊंचे रावण का दहन हजारों लोगों की मौजूदगी में किया गया, जिसमें विभिन्न पंचायतों से दस हजार से अधिक लोग शामिल हुए। भीड़ में जय श्री राम के नारे लगातार गूंजते रहे।

कार्यक्रम का उद्घाटन पंकज पटेल द्वारा किया गया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि हमें श्री राम के आदर्शों पर चलना चाहिए। धन और बल के थोड़े से प्राप्ति से अहंकार नहीं करना चाहिए, क्योंकि अहंकार ने रावण जैसे बलशाली और ज्ञानी व्यक्ति को भी समाप्त कर दिया। हम तो तुच्छ प्राणी हैं, हमें प्रेम और भाईचारे से समाज में रहना चाहिए। धर्म के मार्ग पर चलते हुए नारी शक्ति का सम्मान करना चाहिए, तभी इस आयोजन का उद्देश्य पूर्ण होगा और एक सुंदर, सुदृढ़, एवं समता मूलक समाज का निर्माण संभव होगा।

इस कार्यक्रम में नवयुवक दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष राम उद्देश सिंह, मुखिया पति कौशल किशोर सिंह, शिवचंद्र प्रसाद सिंह, श्री तारकेश्वर प्रसाद सिंह, श्री गणेश कुमार सिंह, महेंद्र पासवान, नागेंद्र कुमार, अनिल कुमार, पंचायत समिति सदस्य राजेश पासवान, संतोष कुमार, रवि शंकर प्रसाद सिंह, संजय सिंह, नरेश कुमार, और राकेश रंजन सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Join us on:

Leave a Comment