आरा/आशुतोष पाण्डेय
भोजपुर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के बेलवनिया गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्ष भीड़ गए। इस दौरान एक पक्ष ने मिठाई दुकान पर चढ़कर दुकानदार सहित कई लोगों को जमकर पिटाई करते हुए रोड़ेबाजी कर दिया गया जिससे कई लोग जख्मी हो गए तथा बाजार में अफरातफरी मची रही।
बताया जा रहा है कि सोनू कुमार गुप्ता के मिठाई के दुकान पर शनिवार को गांव के कुछ युवक शराब के नशे में मिठाई खरीदने पहुंचे थे। इस दौरान गाली गलौज करते हुए मारपीट हो गया। जिसके बाद मामला शांत कराया गया। रविवार को सुबह मिठाई के दुकान पर अचानक असमाजिक तत्वों ने पहुंच मारपीट करते हुए रोड़ेबाजी शुरू कर दिया। इस दौरान श्री कांत प्रसाद,सोनू कुमार गुप्ता और विशाल कुमार को जमकर पिटाई कर दिया गया। दुकान के गल्ले में रखे चार हजार लूट लिया गया और मिठाई फेंक दिया गया। इस दौरान कपड़ा दुकानदार सह चाचा हरिकांत प्रसाद के साथ भी मारपीट कर पैसा लूटा गया है। जिसमें गंभीर चोटिल हो गए हैं। हिसंक झड़प के बाद सड़कों पर ईट पत्थर बिखरा हुआ है। इस मामले में सोनू कुमार गुप्ता और अरूण प्रसाद ने एफआईआर दर्ज कराया गया है। घटना के बाद जगदीशपुर एसडीएम संजीत कुमार, डीएसपी राजीव चंद्र सिंह, थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने दल बल के साथ पहुंच छानबीन में जुट गए हैं।




