बख्तियारपुर स्टेशन को बड़ा तोहफा,शुरू हुआ वंदे भारत का ठहराव!

SHARE:

:- रवि शंकर अमित!


बाढ़ अनुमंडल के बख्तियारपुर स्टेशन को मिला तोहफा, वन्दे भारत के ठहराव को मिली मंजूरी! आज पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पटना साहिब सांसद रविशंकर प्रसाद,नालंदा सांसद कौशलेन्द्र कुमार एवं बख्तियारपुर विधायक अनिरुद्ध कुमार यादव एवं पूर्व विधायक रणविजय सिंह उर्फ़ लल्लू मुखिया ने संयुक्त रुप से पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस गाड़ी संख्या – 22348 का बख्तियारपुर स्टेशन पर ठहराव के शुभारंभ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया, वन्दे भारत के बख्तियारपुर में ठहराव से लोगों में ख़ुशी देखी जा रही है, बख्तियारपुर सांसद रवि रविशंकर प्रसाद के संसदीय क्षेत्र का महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन हैँ जहाँ लम्बे वक्त से वन्दे भारत के ठहराव की मांग सांसद से लोग कर रहे थे,कहा जाता है की सांसद रवि शंकर प्रसाद के प्रयास से ही बख्तियारपुर में पहले भी कई ट्रेनों का स्टोपेज़ मिल चूका हैँ और आज से वन्दे भारत का भी मिल गया!

इस दौरान सांसद रवि शंकर प्रसाद ने पटना जंक्शन से बख्तियारपुर स्टेशन तक वंदे भारत ट्रेन से यात्रा किया और बख्तियारपुर स्टेशन पर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि आधुनिकता और आत्मनिर्भरता की प्रतीक ‘वंदे भारत’ एक्सप्रेस ट्रेन के शुभारंभ से क्षेत्रवासियों को आवागमन में और अधिक सुगमता होगी।
मौके पर रेलवे के कई अधिकारी, आमजन और पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Join us on:

Leave a Comment