रिपोर्ट -आदित्यानंद आर्य!
: सीतामढ़ी के बीजेपी के विधायक मिथलेश कुमार ने शारदीय नवरात्र के दशमी के दिन आर एस एस के माध्यम से लड़कियों के बीच तलवार बांटा, इतना ही नही विधायक शस्त्र पूजा भी करते नजर आए ।साथ ही विधायक ने अपने बयान में यहां तक कह डाला की जो समाज के दुराचारी होंगे उनका उसी तलवार से हाथ काट दिया जायेगा ।सीतामढ़ी शहर के कपरौल रोड में स्थित एक दुर्गा पूजा समिति में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमे कई तरह के बयान भी विधायक द्वारा दिए गए ।सीतामढ़ी शहर के पूजा समितियों में घूम घूम कर तलवार बाटने को लेकर विधायक पहले ही सुर्खिया बटोर चुके है ।सत्ता पक्ष और विपक्ष ने विधायक के इस कार्य पर सवाल भी उठाया था ।
बाइट …मिथलेश कुमार ,बीजेपी विधायक, सीतामढ़ी




