पटना में दशहरा के लिए 1500 ट्रैफिक पुलिस तैनात, ये है ट्रैफिक प्लान!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट – अमित कुमार!


“दशहरा के मद्देनजर पटना में यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए 1500 ट्रैफिक पुलिस जवान तैनात किए जाएंगे। ट्रैफिक डीएसपी अनिल कुमार ने इस संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी साझा की है।”
पटना, 8 अक्टूबर 2024। राजधानी पटना में दशहरा पर्व को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने एक विशेष ट्रैफिक प्लान जारी किया है। ट्रैफिक डीएसपी अनिल कुमार ने बताया कि शहर में यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के लिए 1000 ट्रैफिक पुलिस जवान तैनात किए जाएंगे, जबकि अतिरिक्त 500 जवानों की मांग की गई है।

उन्होंने कहा कि इनकम टैक्स से डाक बंगला चौराहा तक सभी वाहनों का परिचालन बंद रहेगा। इसके साथ ही डाक बंगला चौराहा आने वाले सभी मार्गों पर भी वाहनों का परिचालन निषिद्ध रहेगा।

डीएसपी अनिल कुमार ने यह भी स्पष्ट किया कि 9 से 12 अक्टूबर तक भारी वाहनों और मालवाहकों को शहर में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी, ताकि दशहरा समारोह के दौरान यातायात की स्थिति सुगम बनी रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें