गया -सीने पर कलश स्थापित कर मां दुर्गा की आराधना में है लीन महिला!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- अभिषेक कुमार!

चंदौती मोड़ स्थित महावीर मंदिर में एक महिला अपने सीने पर कलश स्थापित कर मां दुर्गा की आराधना में है लीन

गया शहर के चंदौती मोड़ स्थित महावीर मंदिर में एक महिला अपने सीने पर कलश स्थापित कर मां दुर्गा की आराधना में लीन है। यह महिला औरंगाबाद जिले की रहने वाली शुभ शोभा उर्फ संघ्या सिंह है जो मगध कॉलोनी रोड नंबर 3 में किराए के मकान में रह रही है। महिला नौ दिनों तक अन्न जल ग्रहण किए उसी आस्था में रहने का प्रण ठानी है। मंदिर के पुजारी मनजीत कुमार ने बताया कि यह महिला का पुत्र का दोनों आंखों की रोशनी चली गई थी। डॉक्टर ने भी जवाब दे दिया था इसके बाद इसने मां दुर्गा माता से मन्नत मांगी थी जिसके बाद पुत्र की दोनों आंख की रोशनी वापस आ जाने के बाद मन्नत पूरी हुई और जो महिला ने संकल्प ली थी उसको वह पूरा कर रही है।

Leave a Comment

और पढ़ें