रिपोर्ट – धर्मेंद्र कुमार!
नेपाल से छोड़े गए लाखो क्यूसेक पानी का असर कम होने का नाम नही ले रहा है और ये लगातार अपना पॉव पसार रहा है और अपना साम्राज्य विस्तार कर रहा है ।इसी कड़ी में अब बाढ़ का पानी पूर्वी चम्पारण ज़िलें मे बाढ़ का पानी से लोगो सहमे हुए है। मोतिहारी नगर निगम के वार्ड नंबर एक के निचले इलाके में प्रवेश कर गया है जिससे दर्जनों घरों में रहने वाले सैकड़ो लोगो का घर से निकलना मुश्किल हो गए है जिसके कारण यहां के लोगो की परेशानी काफी बढ़ गई है ।।लोगो का जीना मुहाल हो गया है और बच्चो से लेकर बड़े व बुजुर्ग सभी के सभी हलकान है परेशान है ।।आलम ये है कि लोगो को छाती भर गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है । कई जगहों पर लोगों के आवागमन पूरी तरह से बंद है और लोगो के जीवन यापन में काफी परेशानी बढ़ गई है ।बच्चो की पढ़ाई से लेकर बड़ो की दवाई ओर सभी जरूरी काम पूरी तरह से ठप्प हो गया है ।स्थानीय लोगो ने जिला प्रसाशन से लेकर आपदा बिभाग से गुहार लगाई है ।बाढ़ आने की सूचना मिलते ही नगर निगम के उप मेयर लालबाबू प्रसाद गुप्ता व स्थानीय वार्ड पार्षद ने बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र वार्ड नंबर एक का दौरा किया व पानी निकासी के उपाय पर स्थानीय लोगो से चर्चा किया व इस हेतु आवश्यक कदम व हर संभव मदद करने का वादा बाढ़ पीड़ितों से किया है ।
सबसे पहले आप बाढ़ पीड़ित अरविंद पांडेय शिक्षक जो पूरी तरह से अपने घर मे अपने बाल बच्चो के साथ कैद हो गए है और उनका घर से निकलना मुश्किल हो गया है उनकी कहानी उन्ही की जवानी सुनिये
बाइट :—— अरविंद पांडेय निवासी वार्ड नंबर एक
वही मौके पर उप मेयर लालबाबू गुप्ता ने क्या कुछ कहा है सुनिये
बाइट :—— लालबाबू गुप्ता उपमेयर