चोरों ने भीषण की चोरी की घटना को दिया अंजाम, लाखों किया साफ!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्टर — राजीव कुमार झा

मधुबनी में चोरों का हौसला इस कदर बढ़ा हुआ है कि आए दिन बे रोक टोक चोरी की घटना को अंजाम देकर सुरक्षित निकल भागने में कामयाब चोरो ने लोगों में दहशत व्याप्त कर रखा है। जिले के विभिन्न क्षेत्रों में घर तो घर देवस्थान भी सुरक्षित नहीं है। बेखौफ चोर जहां मन हो घटना को अंजाम देकर सुरक्षित निकल ले रहा है। जिसे पकड़ पाने में पुलिस भी असमर्थ व असफल दिखाई दे रही है। बीती रात ऐसे ही बेखौफ चोरों ने खिरहर थाना क्षेत्र के हिसार गांव में एक घर में चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद सुरक्षित निकल भागा। गृहस्वामी बेटी की शादी के लिए घर में नगद सहित सोने चांदी के जेवर रखे हुए था। चोरों द्वारा नगद सहित लाखों रुपए मूल्य के जेवर की चोरी कर लिया गया। पीड़ित गृहस्वामी लालटू कामत और नागेश्वर कामत दोनों भाई के घर को चोरों ने टारगेट कर घटना को अंजाम दिया। घटना के समय घर में धीरन कामत की पत्नी बबिता देवी सो रही थी उसी समय चोरों ने घर के अंदर प्रवेश कर नगद सहित तकरीबन 4 लाख रुपए का सोना चांदी के जेवर पर हाथ साफ कर चलता बना। घटना को लेकर लोगों ने खिरहर थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस एवं डॉग स्क्वायड की टीम ने जांच परताल में जूटी हुई है। वही बेटी की शादी को लेकर घर में रखे नगद सहित सोने चांदी के जेवर की चोरी कर लिए जाने के बाद से पीड़ित परिवार का रो रो कर बूरा हाल है।

Leave a Comment

और पढ़ें