मंत्री हरि साहनी ने डॉ. सुनील कुमार चौधरी की हत्या पर जताया शोक, पीड़ित परिवार को दी सहायता का आश्वासन!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

:- रवि शंकर अमित!

बिहार सरकार के पिछड़ा एवं अति पिछड़ा कल्याण मंत्री हरि साहनी ने डॉ. सुनील कुमार चौधरी की हत्या पर जताया शोक, पीड़ित परिवार को दी हर संभव सहायता का आश्वासन

समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर प्रखंड के भागीरथपुर गांव में हाल ही में घटित डॉ. सुनील कुमार चौधरी की नृशंस हत्या पर बिहार सरकार के पिछड़ा एवं अति पिछड़ा कल्याण मंत्री हरि साहनी ने गहरा शोक व्यक्त किया। अपराधियों द्वारा डॉ. सुनील कुमार चौधरी की गोली मारकर हत्या किए जाने के बाद, मंत्री हरि साहनी ने पीड़ित परिवार से उनके घर पहुँच कर मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया और इस कठिन समय में उनके साथ खड़े रहने का भरोसा दिलाया।

मंत्री साहनी ने कहा, “हमारा कर्तव्य है कि इस दुखद समय में पीड़ित परिवार के साथ खड़े रहें और उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करें।”
मंत्री ने संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों से बातचीत कर अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के लिए निर्देशित किया, ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके।

इसके साथ ही, मंत्री साहनी ने यह भी आश्वासन दिया कि पीड़ित परिवार के बच्चों की शिक्षा की व्यवस्था पिछड़ा एवं अति पिछड़ा कल्याण विभाग द्वारा संचालित विद्यालयों में सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा, “हमारी जिम्मेदारी है कि इस कठिन घड़ी में परिवार को हर प्रकार की सहायता प्रदान की जाए।”

इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, जिला महामंत्री कौशल पांडे, प्रदेश कोषाध्यक्ष (किसान मोर्चा) प्रभात ठाकुर, मत्स्यजीवी के प्रदेश संयोजक कैप्टन कमलेश सहनी, मंडल अध्यक्ष विजय शंकर ठाकुर, और अन्य सम्मानित नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें