लालू परिवार बाढ़ पर खामोश, सरकार कर ही हर मदद – विवेक ठाकुर!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- अमित कुमार!


बिहार में बाढ़ और अपराध को लेकर राजनीति गरमा गई है। बीजेपी सांसद विवेक ठाकुर ने लालू प्रसाद यादव के परिवार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि जब बिहार बाढ़ संकट से जूझ रहा है, तब लालू परिवार इस पर कुछ नहीं कह रहा है, बल्कि अपराध पर बोलना शुरू कर दिया है, जो हास्यस्पद है। साथ ही, सांसद ने लालू परिवार को विदेश में रहकर सिर्फ ट्वीट करने वाला करार दिया और बताया कि बाढ़ राहत के लिए केंद्र सरकार ने मदद पहुंचा दी है, जो जनता के खातों में भेजी जा रही है।


बिहार में बाढ़ और अपराध को लेकर चल रही सियासी जंग के बीच बीजेपी सांसद विवेक ठाकुर ने लालू परिवार पर तीखा प्रहार किया है। रोहिणी आचार्य द्वारा अपराध को लेकर किए गए ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए विवेक ठाकुर ने कहा कि जब बिहार बाढ़ की मार झेल रहा है, तब लालू परिवार इस मुद्दे पर खामोश है, और विदेश से सिर्फ ट्वीट कर अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहा है।

सांसद ठाकुर ने लालू परिवार द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बाढ़ का जायजा लेने में देरी के आरोपों को भी खारिज किया। उन्होंने कहा कि लालू परिवार को यह तक नहीं पता कि केंद्र सरकार ने बाढ़ राहत के लिए मदद भेज दी है और पीड़ितों के खातों में पैसा पहुंच रहा है। उन्होंने लालू परिवार पर तंज कसते हुए कहा कि विदेश में रहकर सिर्फ तस्वीरें डालने से बिहार का भला नहीं हो सकता।

सांसद विवेक ठाकुर ने रोहिणी आचार्य के अपराध पर ट्वीट को भी हास्यस्पद बताते हुए कहा कि लालू परिवार को पहले बिहार की असली समस्याओं पर ध्यान देना चाहिए।

Leave a Comment

और पढ़ें