मुजफ्फरपुर की जाह्नवी बनी अशोका यंग चेन्जमेकर!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- संतोष तिवारी!


दुनिया की सबसे बड़ी सोशल फेलोशिप देनेवाली एजेंसी अशोका फेलोशिप,अमेरिका ने कटरा प्रखंड के अम्मा गांव निवासी समाजसेवी डा० संतोष कुमार व अर्चना की पुत्री व वैश्विक लैंगिक समानता कार्यकर्ता 18 वर्षीया डाo जाह्नवी को अशोका यंग चेन्जमेकर के रूप मे चुना है.अशोका ईनोवेटर फॉर द पब्लिक की रिजनल लीडर डा० श्रूति नायर द्वारा जाह्नवी को ईमेल से यह सूचना प्राप्त हुयी है.पूरे भारत से 900 आवेदनों का कई स्तर पर जाँच के बाद कुल 11 आवेदकों का चयन किया गया है,बिहार से जाह्नवी अकेली है.पूरे प्रक्रिया के दौरान 3 राऊण्ड ऑनलाईन ईण्टरव्यू लिए गए,जिसमे बंगलादेश के टीम द्वारा भी जाह्नवी का ईण्टरव्यू लिया गया.फिर फाईनल राऊण्ड मे अशोका के ग्लोबल जूरी के समक्ष सभी फाईनलिस्टों के साथ जाह्नवी को बंगलोर स्थित अशोका कार्यालय मे 10 व 11 अगस्त 2024 को बुलाया गया,जहाँ कई राऊण्ड ईण्टरव्यू के बाद जाह्नवी का पूरा परिवार रिजल्ट हेतू प्रतीक्षा कर रहा था.अब जब रिजल्ट आया तो पूरा परिवार खुशी से झूम उठा.विदित हो कि बिल ड्रेटन द्वारा स्थापित अशोका फेलोशिप 1980 मे स्थापित हुआ था जबसे 93 देशों के लगभग 4000 लोगों का नेटवर्क अभी तक बन चुका है,जिसमे नोबेल पुरस्कार विजेता कैलास सत्यार्थी,बंगलादेश के कार्यवाहक प्रधानमंत्री मो० युनूस,दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल,जेरू बिलिमोरिया आदि भी शामिल हैं.2020 से कम उम्र के कार्यकर्ताओं हेतू अशोका यंग चेन्जमेकर की शुरूआत को-फाऊण्डर यशवीर सिंह द्वारा की गयी थी.लैंगिक समानता तथा सामाजिक मानसिकता व व्यवहार परिवर्तन हेतू जाह्नवी द्वारा काफी कम उम्र से किए जा रहे प्रयासों को देखते हुए यह चयन किया गया है.जाह्नवी के चयन पर सी०ए० अरूण कुमार सिंह,अधिवक्ता पंकज कुमार,समाजसेवी बिनोद बिनुराज सिंह,कुमार अनूप अनुराग,डा० कौशल कुमार सिंह आदि ने बधाई दिया है.

बाइट:- जाह्नवी

Leave a Comment

और पढ़ें