मवेशी को स्नान कराने के दौरान सुरसर नदी में डूबकर किसान की मौत!

SHARE:

संवाददाता :- विकास कुमार!

सहरसा के सुरसर नदी में डूबने से बुजुर्ग की मौत। मवेशियों को नहलाने के क्रम में नदी में फिसला पैर। सहरसा बसनही थाना के बरसम इलाके की घटना।

सहरसा के सुरसर नदी में डूबने से 60 वर्षिय बुजुर्ग की मौत हो गई। मृतक की पहचान वरसम ग्राम निवासी श्यामशुन्दर पासवान के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मवेशियों को पानी मे नहलाने के लिए सुरसर नदी ले गया था जहां पैर फिसलने से गहरे पानी मे जा डूब । घटना की सूचना मिलते ही पड़िजन नदी में तलाश करने लगे लेकिन बिस घंटे के बाद बुजुर्ग की लाश मिली।
घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई जिसके मदद से सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम किया जा रहा है ।

Join us on:

Leave a Comment