बिना नोटिस जमीन खाली कराने का अंचलाधिकारी पर लगाया आरोप!

SHARE:

रिपोर्टर — राजीव कुमार झा

बिना नोटिस जमीन खाली कराने का सी ओ के विरुद्ध आरोप, ना कानून ना प्रक्रिया पावर का दिखा असर

मधुबनी जिले के हरलाखी प्रखंड मुख्यालय स्थित राजा टोल हरलाखी गांव के रामसुंदर महतो ने सीओ के विरुद्ध बिना नोटिस जमीन खाली कराने का आरोप लगाया है। पीड़ित का कहना है कि जमीन का मामला कोर्ट में चल रहा है। उक्त जमीन के कागजात भी उनके पास उपलब्ध है। बावजूद सीओ ने कागजात को नहीं मानते हुए फोर्स के साथ जबरन जमीन खाली करा दिया। सी ओ कानून और प्रक्रिया को नजरंदाज करते हुए अपने शक्ति का गलत इस्तेमाल किया है। जमीन अतिक्रमण रहने पर अतिक्रमण वाद की प्रक्रिया चलाया जाता है। ऐसा करने वाले को पहले नोटिस भेजकर कागज एवं दलीलें लेने के बाद अतिक्रमण खाली कराने की प्रक्रिया किया जाता है। लेकिन सभी कानूनी प्रक्रिया को शिथिल करते हुए अंचलाधिकारी रिना कुमारी ने उक्त मामले में अपने शक्ति का बेजा इस्तेमाल करते हुए न तो पार्टी को नोटिस जारी किया ना हीं अतिक्रमण वाद ही चलाना उचित समझा और जमीन को खाली करा दिया गया। वही पीड़ित पक्षों का कहना है कि मामला अभी कोर्ट में चल रहा है। कोर्ट का अभी निर्णय नहीं आया है। इसके बावजूद भी सीओ ने जबरन जमीन खाली कराया है।
इस संबंध में सीओ रीना कुमारी ने बताया कि सड़क पर टाटी लगाकर सड़क अतिक्रमण किया गया था। उसी को खाली कराया गया है। लेकिन सी ओ के दलीलों को नकारते हुए पीड़ित का कहना है कि उन्होंने अपने जमीन में आंगन के पर्दा को लेकर टट्टी लगाया था, ना की सरक की जमीन को घेरा था। ये मनमाने कार्रवाई मेरे विरुद्ध किया गया है।

Join us on:

Leave a Comment