रिपोर्ट- अमित कुमार
बिहार में बाढ़ को लेकर कृषि विभाग
के सचिव संजय अग्रवाल ने कहा कि जो गंगा के किनारे के जिले है उसके कुछ निचले इलाके में पानी प्रवेश कर गया था अभी पानी घटने लागा है लेकिन कई जगहों से फसल की क्षती की सूचना प्राप्त हो रही है हमलोग विभाग के तमाम पदाधिकारियों के साथ दिशा निर्देश दिया गया है और बैठक भी की गई है कि सभी लोग अपने-अपने क्षेत्रों मे जाये और जहां भी फसल की क्षति हुई है एवं किसानों को किसी भी तरह की भी मदद की आवश्यकता है तो किसानों को हर संभव मदद उपलब्ध कराए,और जैसे ही पाणि खत्म होता है तो फसल का वास्तविक सर्वेक्षण कर ले,और सर्वेक्षण के आधार पर फसल क्षति का मुआवजा दिया जाएगा,
कृषि विभाग
के सचिव संजय अग्रवाल ने कहाँ की अभी 170 पंचायत बाढ़ से प्रभावित है निर्देश जारी
कृषि विभाग का खेत से पानी निकालने का निर्देश दिया है उसके बाद
फसल की क्षति का आकलन करने के बाद फसल की क्षति को लेकर किसानों को मिलेगा मुआवजा
नया फसल उगाने के लिए भी सरकार करेगी मदद।
वही कृषि विभाग के सचिव ने बताया कि पिछले कैबिनेट में राज्य सरकार के द्वारा बहुत बड़ा निर्णय लिया गया है निर्णय लिया गया है कि किसानों को उपज का उचित मूल्य मिले इसके लिए कृषि विभाग के द्वारा मार्केटिंग डायरेक्ट्रेट बनाया जा रहा है उसकी स्वीकृति मिल गई है




