पुल गिरने पर तेजस्वी का ट्वीट लिखा NDA की बुनियाद में ही भ्रष्टाचार!

SHARE:

रिपोर्ट – अमित कुमार!

नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी यादव ट्विट


1603 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन समस्तीपुर -बख्तियारपुर-ताजपुर गंगा महासेतु के संपर्क पथ का पुल भर-भराकर गिर गया।

एक सप्ताह पूर्व करोड़ों की लागत से जमुई के बरनार नदी पर बना पुल भी धँस गया था जबकि उसका कुछ दिन पूर्व ही सीएम ने कथित निरीक्षण किया था।

20 वर्षों की NDA सरकार की बुनियाद ही कमीशनखोरी, रिश्वत खोरी, संस्थागत भ्रष्टाचार, वित्तीय अनियमितता, अवैध वसूली और अपराधी व अधिकारियों की संगठित लूट पर टिकी है।

क्या प्रधानमंत्री मोदी जी, बतायेंगे कि बिहार में निरंतर पुलों का गिरना भ्रष्टाचारी संयोग है या प्रयोग?

Join us on:

Leave a Comment