रिपोर्ट -सुमित कुमार!
बिहार में इन दोनों पुल गिरने का मामला लगातार सामने आ रहे हैं ऐसे में आज मुंगेर जिले के बरियारपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गंगा पार दियारा क्षेत्र स्थित बिचवा पूल गंगा की तेज धार को नहीं सह स्का और तेज धार की चपेट में आने से पुल बह गया। अब यहां पर पूरी तरीके से पानी की तेज धार बह रही है जिस कारण अब इस मार्ग पर पूरी अब आगमन पूरी तरीके से तप हो गया है। जबकि पुल टूट जाने के कारण बरियारपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गंगा पार जो दियारा क्षेत्र में दो पंचायत हरिनमार पंचायत और झौवा बहियार पंचायत है। इस पंचायत के लोगों का आवागमन करने के लिए इस पुल के होकर ही जो मुख्य रास्ता खगड़िया जिला अंतर्गत गोगरी जमालपुर के लिए था इसी पल होकर लोक अवाकमान करते थे इतना ही नहीं हरिनमार पंचायत और झौवा बहियार पंचायत जाने के लिए जिला प्रशासन को भी श्री कृष्णा सेतु होकर पहले खगड़िया जिला जाना पड़ता था और वहां से फिर गोगरी जमालपुर जाने के बाद इसी सड़क होकर यह दो पंचायत जाते थे और बीच में ही यह बिचवा पुल पड़ता था जो की भीषण बाढ़ की चपेट में आने से यह पल पूरी तरीके से गंगा के पानी में बह गया। स्कूल के बहाने के बाद लोगों को आवागमन करने के लिए अब एकमात्र सहारा नाव ही है जो लोगों को दियारा क्षेत्र से निकलने में सहायता प्रदान कर सकती है लोगों को अगर बाइक या वाहन लेकर अगर मुख्य सड़क पर आना होगा तो सबसे पहले यह दो पंचायत से लोगों को नाव पर वाहन को रखकर मुख्य सड़क पर आना होगा इसके बाद ही वह अपने गंतव्य स्थान को जा सकते हैं। इधर पुल गिरने के बाद एक और जहां ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गई है तो वहीं दूसरी ओर फिर से जिले में पुल गिरने की बात को लेकर अब लगातार लोग सोशल मीडिया पर तरह-तरह के चर्चा कर रहे हैं। इधर एनडीए सरकार पर तंज करते हुए छात्र राजद के प्रदेश महासचिव ईशु यादव ने कहां है कि बिहार में पुल गिरना कोई नई बात नहीं है यह सब सरकार जिला प्रवाही और संवेदक की लूट उगाही को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि तत्काल प्रशासन और सरकार को त्वरित संज्ञान लेते हुए इसकी जांच करानी चाहिए और वहां यह दो पंचायत में जो लोग फंसे हुए हैं उसकी आवागमन करने के लिए तात्कालिक व्यवस्था की जाना चाहिए।




