भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने भाजपा के चंद्रवंशी सम्मेलन पर तिखी प्रतिक्रिया व्यक्त की!

SHARE:

पंकज कुमार जहानाबाद ।

जहानाबाद पहुंचे भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने भाजपा के चंद्रवंशी सम्मेलन पर तिखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि एक तरफ जहां भाजपा के राज्य में अरवल जिला के इमामगंज में चंद्रवंशी समाज के प्रमोद चंद्रवंशी की हत्या कर दिया जाता है।हत्या के मामले में भाजपा संरक्षित अपराधी शामिल रहते हैं वहीं दूसरी तरफ चंद्रवंशी प्रेम दिखाने के लिए भाजपा पटना में चंद्रवंशी ललकार सम्मेलन का आयोजन करता है। भाजपा का यह दोहरी नीति कब तक चलेगी। उन्होंने कहा बिहार की जनता भाजपा के सभी चाल को समझती हैं। श्री भट्टाचार्य ने कहा कि बिहार के नवादा में महादलित पर जो अत्याचार किया गया है ।सरकार इस घटना में शामिल सभी लोगों को गिरफ्तार करें ।उन्होंने जोर देते हुए कहा कि बिहार में गरीब दलित सभी लोग सारी बात समझते हैं सरकार गरीबों के साथ बादा खिलाफी कर रही है। उन्होंने कहा की आने वाले जो समय भाजपा एवं उनके सहयोगी दल को सबक सिखाने का कार्य करेंगे। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान सभा नहीं होने के सवाल पर दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि मुख्यमंत्री सभा करें या ना करें लेकिन जनता के ज्वलंत मुद्दों को जवाब उन्हें देना चाहिए चुनाव में उन्होंने वादा किया था कि गरीबों को ₹200000 रोजगार के लिए दिया जाएगा लेकिन अब तक नहीं मिला ऐसे सवालों का जवाब मुख्यमंत्री को देना चाहिए।

Join us on:

Leave a Comment