बेगूसराय जिले के आठ थाना का होंगे नए थाना अध्यक्ष जानिए किस थाने के कौन थाना अध्यक्ष बने हैं?

SHARE:

प्रशान्त कुमार की रिपोर्ट

बेगूसराय जिले के आठ थाना के नए थाना अध्यक्ष को जम्मेदारी दी गई है। दरअसल बेगूसराय एसपी मनीष ने जिले के आठ थानों में नए थाना अध्यक्ष तबादला करते हुए इधर-उधर किया है आप जानिए कि थानेदार को कहां जम्मेदारी दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार आदर्श थाना चेरिया बरियारपुर की नई ईजिम्मेदारी पुनि सुबोध कुमार को दिया गया है जो साइबर थाना मे अनुसंधान विंग में कार्यरत थे बलिया थाना के अनुसंधान विंग में कार्यरत पुअनि राजीव रंजन कुमार 1 को साहेबपुर कमाल थाना का नए थानाध्यक्ष बनाया गया है। नौला पिकेट प्रभारी पवन कुमार सिंह -1 को शाम्हो थाना का नया थाना अध्यक्ष बनाया गया है । पुअनि नूतन कुमारी को रिफाइंड थाना अनुसंधान इकाई से इन्हे तेयार ओपी का नए थाना प्रभारी बनाया गया है। पुअनि चंद्रकांत कुमार को तेयार ओपी से हटाकर इन्हे बछवाड़ा थाना में अनुसंधान इकाई में भेजा गया है।पुअनि रविंद्र कुमार अपार थाना अध्यक्ष अनुसंधान इकाई नीमा चांदपुर को मंझौल थाना का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है।
पुअनि दिशा कुमारी को मंजिल थाना से एसपी ने हटाकर बेगूसराय पुलिस केंद्र में योगदान करने को कहा गया है ।

Join us on:

Leave a Comment