कबड्डी प्रतियोगिता सह सम्मान समारोह में शामिल हुए खेल मंत्री!

SHARE:

:- रवि शंकर अमित!

मोकामा प्रखंड के राम टोला में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता सह सम्मान समारोह का शुभारंभ खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने किया।इस अवसर पर खेल मंत्री ने अतर राष्ट्रीय कबड्डी खिलाडी शमा परवीन समेत अन्य खिलाडियों को मेडल प्रदान कर सम्मानित किया।सम्मान समारोह के बाद महिला कबड्डी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।इसके पूर्व राम टोला पहुंचे खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता व वरिष्ठ भाजपा नेता तथा दरियापुर के मुखिया शैलेन्द्र प्रसाद का पूर्व प्रमुख मुन्ना मियां,पूर्व मुखिया बैजल पासवान,जिला पार्षद कमल किशोर महतो,भाजपा नेता अविनाश कुमार,पंकज सिंह,मनोज मोलदियार ने जोरदार स्वागत किया।मौके पर खेल मंत्री ने वृक्षारोपण कर समारोह का भव्य उद्घाटन किया। बताते चलें की औटा ग्राम से जो कबड्डी की शुरुआत की गई थी यहां के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई मेडल लाया और भारत और बिहार सरकार ने यहां की दर्जनों लड़कियों को नौकरी देने का कार्य किया है हालांकि खिलाड़ियों का असंतोष भी देखने को मिलता है क्योंकि यहां खेल का मैदान अच्छा नहीं है वही खेल मंत्री ने आश्वासन दिया है की बिहार सरकार इस और अग्रसर है और हर गांव में पंचायत स्तर पर खेल मैदान बनाया जाएगा
बाइट -श्री सुरेंद्र मेहता खेल मंत्री बिहार सरकार

Join us on:

Leave a Comment