Search
Close this search box.

ब्राउन शुगर के साथ दो स्कूटी सवार तस्कर गिरफ्तार!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्टर — मुकेश कुमार

मधुबनी जिले के बासोपट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत जानकीनगर एस एस बी ने नेपाल भारत बॉर्डर स्थित महिनाथपुर गांव से दो युवक को ब्राउन शुगर और एक स्कूटर के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक का पहचान कलुआही थाना क्षेत्र अंतर्गत हरिपुर गांव मजहरी टोले का रहने वाला रंजीत कामत एवं दीपू सहनी के रूप में किया गया है। जब सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने दोनों युवक को पकड़ करने का बाद तलाशी ली तो उसके पास से 4 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ। इस के बाद आबस्यक पुछताछ और कार्रवाई करते हुए दोनो तस्कर को ब्राउन शुगर एवं एक स्कूटर के साथ गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई के लिए स्थानीय बासोपट्टी थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया।इस संदर्भ में एस एस बी द्वारा पूछा के दौरान तस्कर ने बताया बताया कि वे अशोक महतो, गांव महिनाथपुर से ब्राउन शुगर खरीद कर लाया है। जिसे वे स्वयं पीने के लिए खरीद किया है। जब की ब्राउन शुगर बिहार में प्रतिबंधित है। इसका खरीद बिक्री करना कानूनी अपराध है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया है कि दोनों गिरफ्तार तस्कर के विरुद्ध आबस्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Leave a Comment

और पढ़ें