बाइक सवार युवक की अपराधियों ने गोली मारकर की हत्या!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट -पुरूषोतम कुमार

जमुई बाइक सवार युवक को अपराधियों ने गोली मारकर की हत्या, मृतक के शरीर मे लगी चार गोली,
आक्रोशित लोग जमुई-नवादा मुख्य मार्ग को जाम कर एसपी को बुलाने की मांग पर अड़े

जमुई जिले के चंद्रदीप थाना क्षेत्र के बहछा मोड़ के समीप शुक्रवार की लगभग 4 बजे अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर हत्या कर दी। जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही लोगों की भीड़ जुट गई और इसकी सूचना चंद्रदीप थाने की पुलिस को दी गई। मृतक की पहचान चंद्रदीप थाना क्षेत्र के सापो गांव निवासी रामचंद्र यादव का 45 बर्षीय पुत्र पप्पू यादव के रूप में हुई है। वहीं घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने चंद्रदीप थाना क्षेत्र के जमुई- नवादा मुख्य सड़क मार्ग स्थित बहछा मोड़ के पास सड़क जाम कर दिया और घटनास्थल पर एसपी को बुलाने की मांग करने लगे। वहीं घटना की सूचना पाकर चंद्रदीप थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास करने लगे। लेकिन आक्रोशित लोग एसपी को बुलाने की मांग पर अड़े रहे। इधर घटना की कारणों का पता नहीं चल सका। बताया जाता है कि शुक्रवार की शाम पप्पू यादव बाइक से अपने घर जा रहे थे तभी जमुई- नवादा मुख्य मार्ग स्थित बहछा मोड़ के पास पहूंचते ही बाइक सवार अपराधियों ने पप्पू यादव के सिर में एक-एक कर दो गोली मार दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया। जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। वहीं पुलिस द्वारा आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने का काफी प्रयास किया गया। लेकिन लोग घटनास्थल पर एसपी को बुलाने की मांग पर अड़े रहे। वहीं डी एस पी ने घटना स्थल पर पहुँच कर परिजनों को समझा बुझाकार शव को कब्जे मे लेकर जाम को हटाया गया, परिजनों ने 24 घंटे मे अपराधी को पकड़ने की बात कही

वाइट –डी ऐसपी सतीश कुमार

Leave a Comment

और पढ़ें