रिपोर्ट – अमित कुमार!
उपेंद्र कुशवाहा का सेटिंग पर बड़ा बयान, राहुल गांधी और लालू-तेजस्वी पर तीखा हमला
बड़ी खबर आ रही है पटना से, जहां राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा आज दिल्ली से पटना पहुंचे। पटना एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।
पत्रकारों से बातचीत में उपेंद्र कुशवाहा ने सभी दलों के नेताओं का आभार जताया, जिन्होंने उन्हें राज्यसभा भेजा। उन्होंने विधानसभा चुनाव में सीटों के नए फार्मूले पर अपने बयान को दोहराते हुए कहा कि NDA लोकसभा में हुए अनुभवों से सीख लेकर विधानसभा चुनाव में एकजुट होकर मजबूती से उतरेगी।
इसके साथ ही कुशवाहा ने राहुल गांधी के आरक्षण पर दिए बयान पर हमला बोलते हुए कहा कि राहुल और उनकी पार्टी आरक्षण के कभी समर्थक नहीं रहे हैं, और अब विदेश में जाकर उन्होंने सच्चाई जाहिर कर दी है। उन्होंने सवाल उठाया कि अब लालू यादव और तेजस्वी यादव इस मुद्दे पर क्या प्रतिक्रिया देंगे।