पंकज कुमार जहानाबाद ।
जहानाबाद सदर अस्पताल में उस वक्त अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया जब सड़क दुर्घटना में मृत एक छात्र के परिजन अस्पताल में जमकर बवाल काटने लगे। परिजनों का आरोप था कि जिस समय हम लोग छात्र को लेकर सदर अस्पताल आए थे तो उसे वक्त कोई भी डॉक्टर इलाज के लिए मौजूद नहीं था। डॉक्टरों ने मेरे बच्चे का इलाज नहीं किया जिसके कारण मेरे बच्चे की मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल प्रांगण में जमकर बवाल काटते हुए डॉक्टर एवं चिकित्सा कर्मियों के साथ गाली गलौज एवं दुर्व्यवहार किया। जिससे डॉक्टर एक कमरे में बंद होने को मजबूर हो गए। बाद में नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची तब तक परिजन सदर अस्पताल के सामने पटना गया सड़क मार्ग को जामकर हंगामा करने लगे। पुलिस के अथक प्रयास के बाद परिजनों को समझाया बुझाया गया। परिजनों का आरोप था कि हम लोगों के द्वारा जब बच्चा को अस्पताल लाया गया तो चिकित्सर इलाज करने में लापरवाही बरते जिसके कारण बच्चे की जान चली गई ,वहीं चिकित्सक का कहना है कि हम लोगों ने जब देखा और जांच किया तो बच्चा मृत था लेकिन परिजन मानने को तैयार नहीं थे और हंगामा करने लगे। सदर थाना अध्यक्ष का कहना है कि लोगों को शांत कर दिया गया है थोड़ी देर के लिए सड़क एग्जाम किया गया था फिलहाल मामले की जांच की जा रही है ।आपको बता दे की निजी स्कूल के छात्र स्कूटी से स्कूल का फीस जमा कर जिला मुख्यालय के अपने घर राजा बाजार आ रहा था इस दौरान सड़क दुर्घटना के बाद छात्र पानी से भरे एक गड्ढे में गिर गया था। जिससे उसकी मौत हो गई थी मानस स्कूल में पढ़ने वाले दसवीं क्लास का छात्र विकास उर्फ गोलू के परिजन मौके पर पहुंचे और गड्ढे से छात्र को निकाल कर अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने मृत्यु घोषित कर दिया। बाइट मृतक के परिजन
वाईट परिजन
बाईट थाना अध्यक्ष