अपराध की योजना बनाते दो कुख्यात हथियार के साथ गिरफ्तार!

SHARE:

प्रशान्त कुमार की रिपोर्ट

बेगूसराय पुलिस ने बड़ी घटना की योजना बनाते दो कुख्यात अपराधी को भारी मात्रा में हथियार के साथ किया गिरफ्तार

बेगूसराय पुलिस को मिली बड़ी सफलता अपराधिक योजना बनाते कुख्यात दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है दरअसल पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दो कुख्यात अपराधी अपराधिक घटना का योजना बना रहा है इसी सूचना के आधार पर छापामारी कर पुलिस ने दो कुख्यात अपराधी को तीन हथियार के साथ गिरफ्तार किया है । घटना के संबंध में बताया जाता है कि मटिहानी थाना पुलिस को सूचना मिली थी की तीन अपराधी हथियार लेकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए योजना बना रहे हैं । इस सूचना पर बेगूसराय एसटीएफ , मटिहानी थाना पुलिस सदर डीएसपी टू भास्कर रंजन के नेतृत्व में मटिहानी थाना क्षेत्र के चकवल्ली दियारा में पुलिस ने घेराबंदी कर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने कमल निषाद और राम रतन तांती को गिरफ्तार किया गया हालांकि छापेमारी के दौरान एक अपराधी भागने में सफल रहा। पुलिस ने इसके पास से तीन पिस्तौल एक कारतूस और एक खोखा बरामद किया है। एसपी मनीष ने प्रेसवार्ता आयोजित कर बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि अपराधी के द्वारा किसी घटना को अंजाम दिया जाएगा इस सूचना पर पुलिस टीम ने डीएसपी के नेतृत्व में घेराबंदी कर छापेमारी की जहां से दो अपराधी को तीन हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया और कारतूस और खोखा भी बरामद किया गया है । फिलहाल पुलिस दोनों बदमाशों की अपराधिक इतिहास खंगालने का काम कर रही है।

बाइट- मनीष एसपी बेगूसराय

Join us on:

Leave a Comment