एसएसबी के जवानों ने अंग्रेजी शराब और बियर के साथ तीन तस्कर को ऑटो एवं बाइक के साथ दबोचा!

SHARE:

रिपोर्टर — राजीव कुमार झा!

मधुबनी जिला के भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्रों मधवापुर में एसएसबी 45 वी बटालियन के जवानों ने नाका ड्यूटी के दौरान भारी मात्रा में नेपाली देशी, विदेशी शराब एवं बियर के साथ तीन शराब तस्कर को धर दबोचा है। पकड़े गए शराब तस्कर की पहचान बोचहा थाना क्षेत्र के सरपुढीनपुर का दीपक कुमार चौधरी एवं पंकज कुमार और कटरा थाना क्षेत्र के पहसौल गांव का संतोष कुमार के रूप में किया गया है। इस कार्रवाई के दौरान तस्कर द्वारा उपयोग किए जा रहे बाइक और एक ऑटो भी जब्त किया गया हैं। उक्त कार्रवाई बॉर्डर पीलर संख्या 295/2 के समीप नेपाल से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश के दौरान किया गया है। तस्कर द्वारा बिहार में शराब कारोबार के उद्देश्य से लाया जा रहा था। कार्रवाई को लेकर जानकारी देते हुए 45 वी बटालियन के वरिष्ठ अधिकारी विवेक ओझा कार्यवाहक कमांडेंट ने बताया है कि ये कार्रवाई हमारे निरंतर प्रयासों और सतर्कता का परिणाम है। हम अवैध शराब की तस्करी को रोकने के लिए प्रतिबद्ध हैं। गिरफ्तार शराब तस्कर के खिलाफ बिहार मद्दनीषेद एवं शराबबंदी कानून के विभिन्न सूसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है। वही तस्कर से प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि ये तस्कर एक बड़े नेटवर्क का हिस्सा हो सकता हैं। एसएसबी इस नेटवर्क के अन्य सदस्यों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई कर रही है।
यह कार्रवाई एसएसबी के अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के निरंतर प्रयासों का हिस्सा है। एसएसबी ने क्षेत्र के नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत अधिकारियों को दें। सूचना देनेवाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।

Join us on:

Leave a Comment