बीडीओ एवं सीओ की वादा खिलाफी के विरुद्ध भाकपा माले का घेरा डालो डेरा डालो आंदोलन!

SHARE:

रिपोर्टर — राजीव कुमार झा

तैयारी जोड़ो पर हजारों लोग होंगे शामिल। -भाकपा-माले प्रखंड सचिव भूषण सिंह

मधुबनी जिले के जयनगर प्रखंड सह अंचल पदाधिकारी के वादाखिलाफी के विरुद्ध भाकपा माले के द्वारा हक दो वादा निभाओ कार्यक्रम के तहत घोषित दिन रात घेरा डालो डेरा डालो आंदोलन कि सफलता को लेकर दर्जनों बैठक व सभा आयोजित कर आंदोलन को आम लोगों से सफल बनाने कि अपील। करते हुए पार्टी के प्रखंड सचिव भूषण सिंह ने बताया है कि
जयनगर में हक दो वादा निभाओ अभियान के तहत और प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी जयनगर के वादा खिलाफी के विरोध में 10 सितम्बर 2024 को प्रखंड सह अंचल कार्यालय के समक्ष घेरा डालो डेरा डालो आंदोलन की सफलता के लिए जयनगर बस्ती पंचायत, देवधा मध्य, देवधा उत्तरी, देवधा दक्षिणी, डोरवार, दुल्लीपट्टी, कोरहिया, बेल्ही दक्षिणी, पड़वा, बेल्ही नगर पंचायत सहित अन्य पंचायतों में बैठक तथा सभा आयोजित किया गया। आयोजित सभा को संबोधित करते हुए प्रखंड सचिव भूषण सिंह ने कहा कि भाकपा -माले जयनगर के द्वारा 9 मार्च 2024 को अनुमंडल पदाधिकारी जयनगर के समक्ष प्रदर्शन, 18 जून 2024 को कोरहिया मे अनशन और क्रांति दिवस 9 अगस्त 2024 के अवसर पर 20 सूत्री मांगों पर उचित समाधान हेतु प्रखंड सह अंचल कार्यालय जयनगर के समक्ष सैकड़ों लोगों के साथ प्रदर्शन के माध्यम से जयनगर- कोरहिया तटबंधों के किनारे बसे सैकड़ो भूमिहीन परिवारों को बसेरा योजना -2 के तहत भूमि आवास देने , धमियाँ पट्टी गांव के मुसहरी टोला में वर्षो से बसे महादलित परिवारों को भूमि की पर्चा देने , अंचल जयनगर के अभिलेख संख्या- 1/ 2004 – 2005, देवधा – उसराही मौजा एवं अभिलेख संख्या – 4 / 2004- 2005, कुअढ़ मौजा में महादलित पर्चाधारी परिवारों को भूमि पर दखल कब्जा दिलाने एवं अबैध्द निर्माण व खरीद-बिक्री पर रोक लगाने व दखल कब्जा व पर्चा के आधार पर सभी लोगों को सर्वे सूची में शामिल करने, सभी गांवों व हल्का मे सर्वे शिविर लगाने, अंचल कार्यालय के द्वारा 70 हजार से निचे आय प्रमाण-पत्र निर्गत करने , महिला समूहों का कर्ज माफ करने, ग्रामीण क्षेत्रो के बंद सभी उप स्वास्थ्य केंद्र व हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों को चालू करने, प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाए जाने पर रोक लगाने सहित अन्य मांगों से संबंधित मांग पत्र समर्पित किया गया था। मांग पत्र के आलोक में वार्ता के दौरान जल्द ही उचित कार्रवाई करने की आश्वासन दिया गया था। लेकिन एक महिना के करीब हो जाने के बावजूद जो स्थानीय प्रखंड-अंचल स्तर पर समाधान होने वाली समस्याएं थीं, उसे भी समाधान करने में प्रखंड एवं अंचल प्रशासन नाकामयाब है। इन नाकामयाबी का हमारी पार्टी तीव्र निंदा करती है और ‘हक दो वादा निभाओ अभियान के तहत 10 सितम्बर 2024 को प्रखंड सह अंचल कार्यालय के समक्ष पंडाल में दिन-रात अनिश्चितकालीन हजारों आंदोलकारियों के द्वारा झंडा- बैनर व ध्वनी विस्तार यंत्र के साथ घेरा डालो डेरा डालो कार्यक्रम आयोजित किया जाना तय है।

Join us on:

Leave a Comment