बाढ़ एनटीपीसी की लापरवाही, और दो बच्चे की मौत!

SHARE:

:- रागिनी शर्मा (विशेष संवाददाता)

भारत के औद्योगिक नौरत्नों में शामिल नेशनल थर्मल पॉवर ऑफ इंडिया की बाढ़ ईकाई की लापरवाही लगातार सामने आती रही है, अक्सर ऐश डैम का तटबंध टूटता है और सैकड़ों एकड़ फसल बर्बाद हो जाती है तो वहीं कारखाने के अंदर से भी अबतक कई मौतों की खबरें सामने आ चुकी है। वहीं कल शाम से लापता दो बच्चे का शव आज एनटीपीसी के डैम से बरामद हुआ।
और इन सबका कारण है सुरक्षा मानकों की अनदेखी!
बताया जाता है कि एनटीपीसी ने उक्त डैम में घेराबंदी तक नही की है जिसके कारण अक्सर हादसे होते रहते हैं इसके बावजूद कम्पनी सुरक्षा मानकों का पालन नही करती है।
दोनो बच्चे सहोदर भाई बताये जाते जो एनटीपीसी थाना क्षेत्र के ही सहनौरा के रहने वाले थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दोंनो शाम में खेलने गये थे उसके बाद दोनों भाइयों की लाश ही बरामद हुई। मुआवजे और सुरक्षा मानकों का पालन करवाने को लेकर
घटना के बाद उग्र ग्रामीणों ने एन एच 31 को जाम कर खूब बबाल मचाया। स्थिति कम्पनी में तैनात सीआईएसएफ के नियंत्रण से जब बाहर हो गई तो स्थानीय थाना ने मोर्चा संभाला और स्थिति को सम्हालने के प्रयास में जुटी ताकी शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा सके!

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें