सुलतानगंज नगर सरकार भवन मे वार्ड पार्षदों के साथ कार्यपालक पदाधिकारी व सभापति ने किया संयुक्त बैठक!

SHARE:

धीरज शर्मा भागलपुर

भागलपुर सुलतानगंज के नगर सरकार भवन मे मुख्यमंत्री सात निश्चय योजनाओं के तहत वार्ड पार्षदों के साथ सभापति नीलम देवी,उपसभापति उषा देवी ,कार्यपालक पदाधिकारी अभीनव कुमार ने संयुक्त बैठक किए।बैठक के दौरान सभापति नीलम देवी व कार्यपालक पदाधिकारी अभीनव कुमार ने वार्ड मे चल रहे कार्यो के बारे जानकारी लेते हुए।सभी कार्य स समय पुर्ण करे का निर्देश दिए।साथ ही वार्ड मे हो रहे जलजमाअ कि समस्याओं के बारे मे जानकारी लेते हुए।सरकार के द्वारा दिए गए योजनाओं से कार्य पुर्ण करने कि बात कही।वहीं सभापति नीलम देवी ने बताया कि वार्ड मे जलजमाअ कि समस्या व सडक नाला का निर्माण को लेकर वार्ड पार्षदों के साथ बातचीत कि गई।जिससे सरकार के द्वारा पैसा का आवंटन नहीं होने से विकास कार्यों मे परेशानी हो रही हैं।इस लिए सरकार से मांग करते है कि नगर मे विकास कार्यो के लिए आवंटन किया जाए।जिससे वार्ड मे जलजमाअ व सडक नाला का निर्माण हो सके।इस दौरान वार्ड पार्षद दयावती देवी,रमायण शरण गुप्ता, मनोज यादव,सरिता देवी,बिबि गुलशन आरा,नजमा खातुन,राहुल राय,सौरभ कुमार, नविन कुमार बन्नी,पुर्व उप सभापति मणिष कुमार सहित इत्यादि वार्ड पार्षद मौजुद थे।

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें