अपराधियों ने सीएसपी लूटने का किया प्रयास, एक अपराधी को ग्रामीणों ने पकड़ा, सीसीटीवी फुटेज में घटना कैद!

SHARE:

रिपोर्ट- संतोष तिवारी!

: हथियार के बल पर सीएसपी लूटने का विफल प्रयास – ग्रामीणों ने एक अपराधी को पकड़ा – पहले खूब पीटा फिर किया पुलिस के हवाले –
जानकारी के अनुसार हथियार बंद बाइक सवार तीन अपराधियों ने कुढ़नी थाना क्षेत्र के जमीन हाट के समीप एक सीएसपी संचालक से लूट का प्रयास किया – हालाकि बैग लूट कर भागने के दौरान बैग नीचे गिर गया जिससे अपराधी खाली हाथ ही भागे, वही भागने के दौरान एक अपराधी को लोगों ने पकड़ लिया- फिर जमकर की पिटाई – वही सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुँच जांच में जुटी हुई है – घटना का सीसीटीवी फुटेज भी आया सामने..!

विजुअल

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें